छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 : क्या मंत्री सिंहदेव करेंगे कांग्रेस की जीत का फैसला… या होगा कोई उनका अलग स्टैंड ??

By : एस डी ठाकुर , प्रधान संपादक

रायपुर : 2023 छत्तीसगढ़ मे चुनावी जंग है और इस जंग में छत्तीसगढ़ में क्या कांग्रेस वापस आएगी या भाजपा अपनी खोई हुई प्रतिष्ठा वापस ला कर सरकार बना पाएगी ये सवाल अभी गर्भ में दफन है लेकिन दो प्रमुख पार्टी मतलब सरकार और विपक्ष यानी कांग्रेस और भाजपा इन पर ही रणभूमि में रण है और ये रण कौन जीतेगा ये तो समय ही बताएगा पर सीएम न बन पाने के कारण लगातार असंतुष्ट चल रहे पार्टी के वरिष्ठ नेता टीएस सिंहदेव का हालिया बयान यह संकेत दे रहा है कि हालिया स्थिति पर अगर नजर डालें तो कांग्रेस में भी कुछ ठीक नही है और इसका फायदा कहीं विपक्ष यानी वर्तमान में विपक्ष भाजपा को ना मिल जाए. अब आपको बता दें कि वर्तमान छत्तीसगढ़ सरकार में वरिष्ठ मंत्री टी एस सिंहदेव ने कहा है कि चुनाव से पहले अपने भविष्य को लेकर निर्णय लेंगे . सीएम न बनाए जाने के सवाल पर टीएस ने कहा अब तो छ्त्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने में 1 साल से भी कम समय बचा है. ऐसे में चुनाव से पहले कांग्रेस में रहने या काँग्रेस छोड़ने पर वो फैसला ले सकते हैं. अगर उनके इस बयान पर गौर किया जाए तो छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार में चुनाव से पहले फूट के आसार साफ नजर आ रहे हैं.

कार्यकर्ताओं में भी दिख रही है नाराजगी..

टीएस सिंहदेव को मुख्यमंत्री न बनाए से कार्यकर्ताओ में नाराजगी के बारे में जब पत्रकारों ने सवाल किया तो टीएस ने कहा ये कार्यकर्ता के मन की बात है वो किस बात को लेकर काम करना चाहेंगे. लेकिन मैं विधानसभा चुनाव से पहले अपने भविष्य को लेकर निर्णय लूंगा.

ढाई -ढाई साल का था वादा ? पर नही हुआ पूरा

मंत्री टी एस सिंहदेव की माने तो उन्हें छत्तीसगढ़ में सरकार के आधे कार्यकाल यानि ढाई साल के बाद मुख्यमंत्री बनाया जाना था. लेकिन वर्तमान में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कुर्सी नहीं छोड़ी और इस बात से वो साफ मुकर गए कि ऐसा कुछ भी निर्णय नहीं हुआ था हालाँकि उन्होंने यह भी कहा कि आलाकमान का जो आदेश होगा मैं उसका पालन करूँगा . मगर इस मामले में आलाकमान ने भी चुप्पी साध ली, मगर इस बारे में सिंहदेव खुलकर बोलते रहे लेकिन परिस्थितियों के कारण कांग्रेस आलाकमान कोई बड़ा फैसला या कड़ा कदम नहीं उठा पाया. राज्य में विधानसभा चुनाव को एक वर्ष से भी कम का समय बचा है. अब ऐन चुनाव से पहले टीएस के इस बयान से राज्य में कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. और भाजपा वापसी के लिए अपनी पूरी ताकत झोकने को तैयार है.. और इसके लिए केंद्रीय जाँच एजेंसी भी अलर्ट मोड पर हैं…

अब आने वाला वक्त ही ये बता पाएगा कि 2023 विधानसभा चुनाव की रणभूमि मे कौन अपना परचम लहरा पाता है..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *