“भारत जोड़ो यात्रा” के कारण भाजपा आई बैकफुट पर, परेशान और बेचैन है भाजपा …जयराम रमेश

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने कहा कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के जरिये उनकी पार्टी ने राजनीतिक विमर्श को नयी दिशा दी है.


दौसा (राजस्थान): कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने कहा कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ (Bharat Jodo Yatra) के जरिये उनकी पार्टी ने राजनीतिक विमर्श को नयी दिशा दी है और भाजपा को अपनी बनाई पिच पर खेलने के लिए मजबूर कर रही है. यात्रा के 100 दिन पूरे होने पर जयराम रमेश ने यह भी कहा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) कांग्रेस के वैचारिक आधार को धार देने की कोशिश कर रहे हैं और पार्टी के निर्वाचित अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) के साथ ‘जुगलबंदी’ में काम कर रहे हैं. यह पूछने पर कि क्या पार्टी अगले साल ऐसी एक और यात्रा निकाल सकती है, रमेश ने कहा, ‘‘मैं पोरबंदर (Gujarat) से परशुराम कुंड (अरुणाचल प्रदेश) तक यात्रा में निश्चित तौर पर हिस्सा लेना पसंद करूंगा, लेकिन क्या हम अगले साल यात्रा निकाल सकते हैं और हम ऐसा किस तरह कर सकते हैं, इस पर पार्टी के उचित मंचों पर चर्चा की जानी है.’’

कांग्रेस महासचिव (संचार) जयराम रमेश ने कहा कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के जरिये राहुल गांधी ने राजनीतिक विमर्श को नयी दिशा दी है. उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस की सराहना, आलोचना, प्रशंसा और निंदा की गई. इसका क्या मतलब है कि हम बचाव की मुद्रा में थे. हम हमेशा उन चीजों पर प्रतिक्रिया देते थे, जो भाजपा कह रही थी या कर रही थी, लेकिन ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के जरिये मुझे लगता है कि हम राजनीतिक विमर्श की दिशा तय कर पाने में काफी हद तक सफल रहे हैं.’’ उन्होंने कहा कि यात्रा का कांग्रेस संगठन के साथ भारतीय राजनीति पर भी ‘‘रोमांचक असर’’ पड़ा है.

रमेश ने दावा किया कि यात्रा के कारण भाजपा ‘‘बैकफुट पर आ गई है, वह परेशान और बेचैन है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हम विमर्श की शर्तों को बदलने में कामयाब रहे हैं. हम भाजपा के खिलाफ ऐसी पिच पर क्रिकेट खेल रहे हैं, जो हमने तैयार की है. हम भाजपा के खिलाफ उसके द्वारा तैयार की गई पिच पर क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं.’’

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘वह (राहुल) ऐसे मुद्दे उठा रहे हैं, जो भारतीय नागरिकों की गहन चिंता का विषय होने चाहिए. उन्हें निश्चित रूप से कांग्रेस पार्टी के लिए वैचारिक दिशासूचक के रूप में देखा जाता है. हमारे पास एक पूर्णकालिक निर्वाचित कांग्रेस अध्यक्ष (खरगे) है और राहुल गांधी के रूप में हमारे पास एक ऐसा व्यक्ति है, जो कांग्रेस के वैचारिक आधार को धार देने की कोशिश कर रहा है.’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *