पी.एल.पुनिया हटाए गए….कुमारी शैलजा छत्तीसगढ़ की नई प्रभारी…

रायपुर : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने महासचिव केसी वेणुगोपाल के हस्ताक्षर से जारी किये गये पत्र से प्रदेश प्रभारी महासचिव पीएल पुनिया को छत्तीसगढ़ के प्रभार से मुक्त कर दिया है उनकी जगह कुमारी शैलजा प्रभारी महासचिव बनाई गई हैं ..,इसके साथ ही हरियाणा के प्रभारी महासचिव शक्ति सिंह गोहिल तथा सुखजिंदर सिंह रंधावा राजस्थान के प्रभारी महासचिव बनाये गये हैं..,
कांग्रेस ने पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा को सोमवार को पार्टी का महासचिव और छत्तीसगढ़ का प्रभारी नियुक्त किया। कांग्रेस ने पंजाब के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा को राजस्थान का पार्टी प्रभारी बनाया है। राज्यसभा सदस्य शक्ति सिंह गोहिल को हरियाणा का पार्टी प्रभारी नियुक्त किया गया है।

कांग्रेस के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ये नियुक्तियां की। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की पूर्व अध्यक्ष सैलजा को पी एल पुनिया के स्थान पर छत्तीसगढ़ का प्रभारी बनाया गया है। रंधावा को अजय माकन की जगह राजस्थान प्रभारी बनाया गया है।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच टकराव को देखते हुए राजस्थान में पार्टी को एकजुट रखकर विभिन्न विषयों का हल निकालना रंधावा के लिए बड़ी चुनौती होगी। माकन ने सितंबर महीने में जयपुर में कांग्रेस विधायक दल की बैठक से इतर गहलोत के समर्थक विधायकों द्वारा समानांतर बैठक करने से जुड़े घटनाक्रम को लेकर पिछले दिनों प्रभारी का पद छोड़ने की पेशकश की थी। रंधावा को कांग्रेस संचालन समिति का सदस्य भी बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *