कांकेर ब्यूरो : छत्तीसगढ़ में भानुप्रतापपुर उपचुनाव 5 दिसंबर को होना है, पर भाजपा प्रत्याशी ब्रम्हानंद नेताम की मुश्किल बढ़ती हुई दिख रही है. भाजपा प्रत्याशी पर दुष्कर्म के आरोप लगने के बाद सियासी संग्राम काफी तेज हो गया है अब इसी सिलसिले में एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि बीजेपी प्रत्याशी ब्रम्हानंद नेताम की कभी भी गिरफ्तारी हो सकती है।
ईधर दुष्कर्म के मामले में पीड़िता का नाम उजागर करने पर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग संज्ञान लेते हुए पीसीसी चीफ मोहन मरकाम के खिलाफ कार्रवाई के लिए कांकेर एसपी को नोटिस भेजा है।
आयोग ने भाजपा के चारामा मंडल द्वारा भेजी गई शिकायत का उल्लेख करते हुए पीड़िता की पहचान की गोपनीयता सुनिश्चित करते हुए प्रकरण में वैधानिक कार्रवाई कर तीन दिन के भीतर रिपोर्ट आयोग को भेजने कहा है।
ब्यूरो रिपोर्ट कांकेर : सत्येंद्र सोनी