
ब्यूरो रिपोर्ट कांकेर : सत्येंद्र सोनी
उत्तर बस्तर कांकेर 08 नवंबर 2022- कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला के निर्देशानुसार जिला आबकारी अधिकारी संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में आबकारी वृत्त भानुप्रतापपुर के अमले द्वारा आरोपी उमेश यादव पिता, भुवनेश्वर यादव, निवासी नयापारा कराठी, थाना भानुप्रतापपुर के रिहायशी मकान से 14 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब जब्त कर छतीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण कायम किया गया। उक्त कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक वतन चौधरी एवं आबकारी स्टाफ गंगाराम यादव, सुखराम नरेटी का योगदान रहा।