नई दिल्ली। ट्विटर के नए मालिक बनके बाद एलन मस्क ने बड़ी कार्रवाई की है। रायटर्स की रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने ट्विटर के CEO पराग अग्रवाल और CFO नेड सेगल को कंपनी से टर्मिनेट कर दिया गया। बताया जा रहा है कि उन्हें कंपनी हेडक्वार्टर से भी बाहर कर दिया है। इस कार्रवाई से खलबली मच गया।
वहीं अभी तक कंपनी से बाहर करने की वजह पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हो पाई है। कहा यह भी जा रहा है कि मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फर्जी खातों की संख्या को लेकर उन्हें और ट्विटर निवेशकों को गुमराह करने का आरोप लगाया था। जिसके बाद यह कार्रवाई हुई है।