गरिमामय ढंग से मनाया जाएगा राज्योत्सव 2022..! मिनी स्टेडियम सुकमा में होगा मुख्य आयोजन…

जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित बैठक

सुकमा ब्यूरो रिपोर्ट :

सुकमा 27 अक्टूबर 2022/ छत्तीसगढ़ राज्य के स्थापना दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय सुकमा में 01 नवम्बर 2022 को राज्योत्सव का मुख्य कार्यक्रम मिनी स्टेडियम सुकमा में आयोजित होगा। जिला स्तरीय राज्योत्सव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री रेखचंद जैन, संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन होंगे। जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा कार्यक्रम के गरिमामय आयोजन के लिए विभिन्न विभागों को दायित्व सौंपे गए हैं। वहीं राज्योत्सव कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर श्री श्रीकांत कोराम को बनाया गया है।


राज्योत्सव में वन विभाग, जिला पंचायत, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, आदिवासी विकास विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, महिला बाल विकास विभाग, कृषि विभाग एवं कृषि विज्ञान केन्द्र, पशुधन विकास विभाग एवं मत्स्य सहित विभिन्न विभाग द्वारा महत्वपूर्ण योजनाओं एवं सफल परियोजनाओं की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। समारोह में स्थानीय लोक कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। राज्योत्सव के अवसर पर जिले के समस्त शासकीय भवनों में रात्रि को रोशनी की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *