छत्तीसगढ़ में कर्मचारियों अधिकारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल समाप्त हो गई है. मंत्री रविंद्र चौबे से मुलाकात के बाद हड़ताल समाप्त करने का फैसला किया गया. हालांकि कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने मांगें पूरी नहीं किए जाने पर फिर से हड़ताल की बात भी कही है.
रायपुर: छत्तीसगढ़ में कर्मचारियों अधिकारियों की हड़ताल समाप्त हो गई है. मंत्री रविंद्र चौबे से मुलाकात के बाद छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने हड़ताल समाप्त करने की घोषणा की है. कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने मांगें पूरी नहीं होने पर आने वाले दिनों में फिर से हड़ताल करने की बात भी कही है. छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारी और अधिकारी 22 अगस्त से महंगाई भत्ता यानी डीए और गृह भाड़ा भत्ता यानी एचआरए को लेकर हड़ताल कर रहे थे.
कब से चल रही थी हड़ताल: डीए बढ़ाने की मांग को लेकर पिछले 12 दिनों से सरकारी कर्मचारियों अधिकारियों की हड़ताल चल रही थी. कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने संसदीय कार्यमंत्री रविंद्र चौबे से चर्चा के बाद काम पर लौटने का फैसला किया है
सीएम ने की थी काम पर लौटने की अपील: सीएम भूपेश बघेल ने कर्मचारियों अधिकारियों से हड़ताल खत्म करने की अपील की थी. इसके बाद संसदीय कार्यमंत्री रविंद्र चौबे ने कर्मचारियों अधिकारियों को चर्चा के लिए बुलाया. इसके बाद कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने काम पर लौटने का फैसला किया है.