छत्तीसगढ़ में नए जिलों के अफसरों पर लगी मुहर… खैरागढ़, सारंगढ़ और मोहला- मानपुर के कलेक्टर-SP बनाए गए, राज्य शासन ने जारी किया आदेश…

News Edition 24 Desk: राज्य सरकार ने नए जिलों के एसपी और कलेक्टर तय कर दिए हैं । सरकार की तरफ से गुरुवार की शाम जारी किए गए आदेशों के मुताबिक जगदीश सोनकर को खैरागढ़ छुई खदान गंडई का कलेक्टर बनाया गया है। एस जयवर्धन को मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी और डी राहुल वेंकट को सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले का कलेक्टर बनाया गया है।

नए आईपीएस अधिकारियों को इन जिलों में बतौर एसपी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। राज्य शासन के आदेश के मुताबिक राजेश कुकरेजा को पुलिस अधीक्षक सारंगढ़ बिलाईगढ़, अंकिता शर्मा को जिला खैरागढ़ छुई खदान गंडई का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। येदूवेल्ली अक्षय कुमार को जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *