नए CJI उदय उमेश ललित आज लेंगे शपथ…

दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज राष्ट्रपति भवन में न्यायमूर्ति उदय उमेश ललित को भारत के मुख्य न्यायाधीश के पद की शपथ दिलाएंगी। बता दें कि उदय यू ललित एक भारतीय न्यायाधीश है। वे वर्तमान भारत का उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश है। इनकी उम्र 64 वर्ष है। ये पहले देश के उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश भी रह चुके है। सबसे खास बात है की ये अधिवक्ता से सीधे सुप्रीम कोर्ट के जज बने है। आज सुप्रीम कोर्ट के इतिहास में सुधार के नए दौर का उदय होगा. देश के 49वें मुख्य न्यायाधीश के तौर पर शपथ लेने जा रहे जस्टिस उदय उमेश ललित ने कहा कि मेरे लिए बहुत चुनौती भरी पारी होगी. अपने 16 महीनों के कार्यकाल में कई अनूठे रिकॉर्ड बनाकर रिटायर हुए चीफ जस्टिस एनवी रमना हाई कोर्ट्स और सुप्रीम कोर्ट में सबसे ज्यादा जजों की नियुक्ति कराने वाले, सबसे ज्यादा सब ऑर्डिनेट अदालतों का दौरा करने वाले, निचली अदालतों का बुनियादी ढांचा सुधारने की पहल करने वाले और सबसे ज्यादा लोगों तक अपने कार्यक्रमों और उनमें दिए स्पीच के जरिए अपनी पहुंच और छाप छोड़ने वाले सीजेआई के रूप में इतिहास बना दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *