भोपालपटनम।
रविवार शाम बीजापुर के पशु चिकित्सा विभाग के उप संचालक लालन सिंह शासकीय वाहन एम्बुलेंस में सागौन ले जाते हुए फारेस्ट नाका के पास धर दबोचा।
डिप्टी डायरेक्टर सरकारी वाहन में फारा भरकर तेज रफ्तार से बीजापुर की ओर गाड़ी दौड़ा रहे थे तभी फारेस्ट विभाग को सूचना मिली सूचना पाते ही फारेस्ट विभाग के कर्मचारियों ने नाका लगाकर गाड़ी को रोक दिया वाहन की तलासी लेने पर गाड़ी में फारा भरा हुआ था। फारेस्ट विभाग के कर्मचारियों ने गाड़ी को जप्त कर डिपो लेकर चले गए। बताया जा रहा है कि रालापल्ली के जंगल से सागौन की लकड़ी लेकर गाड़ी निकली थी। फारेस्ट विभाग के विशेष सूत्रों ने कर्मचारियों को सूचना दी।
शासकीय एम्बुलेन्स में भरे सागौन चिरान
सागौन तस्करी मामले में चर्चित रहे भोपालपटनम क्षेत्र में एक नया मामला सामने आया है। फारेस्ट तस्करी करने वालो पर कार्यवाही करते हुए अपनी पीठ थपथपा रहा है वही जिले के उच्च अधिकारी सागौन सरकारी वाहन में लंदकर ले जाते हुए दिखाई दे रहे है। सरकारी वाहन में ले जाते अधिकारी के हौसले इतने बुलंद थे कि सरकारी वाहन में दिनदहाड़े सागौन लेकर जा रहे थे वही गाड़ी भी खुद चला रहे थे। अधिकारी की मंशा यह रही होगी कि एम्बुलेंस में तस्करी की जाए तो किसीको भनक नही लगेगी मगर फारेस्ट नाके के पास पकड़े जाने पर अधिकारी के पसीने छूट गए। डिप्टी डायरेक्टर की गाड़ी को पकड़ने के बाद नगर में चर्चा हो रही है कभी तस्कर तो कभी अधिकारी जंगल को लूट रहे है वही सागौन के हरे भरे पेडो को उजाड़ रहे है। पूरा जंगल साफ होता नजर आ रहा है। विभाग की तरफ से कुछ दिनों से सख्ती बरती जा रही है। अब देखना यह है कि जिले के बड़े अधिकारी पर इस मामले में किस तरह की कार्यवाही होती है।