News Desk : तेलंगाना राज्य मे लगातार हो रही भारी बारिश ने जन-जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है भारी बारिश की वजह से कई क्षेत्रों को बाढ़ का सामना करना पड़ रहा है.लगातार बारिश के कारण गोदावरी नदी ने रौद्र रूप धारण कर लिया है. इस बीच राज्य के मुख्यमंत्री केसीआर का अजीबोगरीब बयान सामने आया है बता दें कि रविवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने भद्राचलम में गोदावरी बेसिन का हवाई दौरा किया. हवाई दौरे के बाद मुख्यमंत्री ने संवादाताओं से बात करते हुए कहा कि बाढ़ की यह स्थिति बादल फटने की वजह से हुई है.
बादल फटना विदेशी साजिश : सीएम केसीआर
सीएम ने कहा कि यह एक नई घटना है जिसे बादल फटना कहा जाता है लेकिन कुछ लोग कह रहे हैं कि इसके पीछे साजिश है. उन्होंने कहा कि लोग कहते हैं कि दूसरे देश के लोग बादल फटने की घटना को अंजाम देकर दुश्मनी निकाल रहे हैं. हम नहीं जानते की लोगों की इस तरह की बातों के पीछे कितनी सच्चाई है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले लद्दाख के पास लेह में बादल फटने की घटना, फिर उत्तराखंड में और अब गोदावरी में बादल फटने की घटना हो रही है. मौसम में बदलाव की वजह से जो आज परिस्थितियां बनी हुई हैं उसमें हमारी प्राथमिकता है कि हम लोगों की रक्षा कर सकें.
जब सीएम केसीआर ने यह टिप्पणी की तो तेलंगाना के चीफ सेक्रटरी सोमेश कुमार मुख्यमंत्री के साथ पास में ही बैठे थे.
क्या है बादल फटने का मतलब..?
बादल फटने का मतलब होता है कि किसी खास इलाके में बहुत कम समय में बहुत ज्यादा बारिश हो जाना। मौसम विभाग का कहना है कि 20 से 30 स्क्वायर किलोमीटर के दायरे में एक घंटे के अंदर ही 100 मिमी से ज्यादा बारिश हो जाती है। बादल फटने की घटना तब होती है जब नमी से भरपूर हवा एक पहाड़ी क्षेत्र की ओर चलती है, जिससे बादलों का एक ऊर्ध्वाधर स्तंभ बनता है जिसे क्यूम्यलोनिम्बस बादलों के रूप में जाना जाता है। ये बादल आमतौर पर गरज और बिजली गिरने का कारण बनते हैं।
निरीक्षण के दौरान सीएम ने की गोदावरी नदी की पूजा
तेलंगाना सीएमओ ने ट्वीट करके जानकारी दी कि सीएम केसीआर ने भद्राचलम से एटुरुनगरम तक गोदावरी नदी में आई बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया. उन्होंने रौद्र रूप धारण किए हुए गोदावरी नदी का भी दौरा किया. इसके अलावा तेलंगाना मे बाढ़ में डूबे सबसे ज्यादा प्रभावित गांवों का भी दौरा किया. सर्वेक्षण के दौरान सीएम ने गोदावरी नदी की पूजा भी की.
#Telangana CM KCR held a Shanti Pooja to calm the fierce Godavari pic.twitter.com/2fj6Z9puqi
— Naveena Ghanate (@TheNaveena) July 17, 2022
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने मुलुगु, भुपालपल्ली, कोठागुडम, महबूबाबाद और निर्मल जिला प्रशासनों को बाढ़ राहत सहायता के रूप में तत्काल एक-एक करोड़ रुपये जारी किए जाने का निर्देश दिया है.
खतरा अभी बरकरार है,सतर्क रहें : सीएम केसीआर
अधिकारियों से बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत एवं बचाव कार्यों की जानकारी लेने के बाद केसीआर ने कहा, ‘मौजूदा स्थिति लगातार हो रही बारिश का नतीजा है. मौसम विभाग और कुछ प्राइवेट अनुमान लगाने वालों के मुताबिक यह स्थिति (भारी बारिश) 29 जुलाई तक जारी रह सकती है. इसलिए खतरा अभी टला नहीं है.’ केसीआर ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे राहत कैंप से लोगों को वापस न भेजें. हमें उनका ख्याल रखना है.
मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से शनिवार देर रात जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया है कि मुख्यमंत्री ने वित्त मंत्री हरीश राव को बाढ़ पीड़ितों के लिए चिकित्सा शिविर स्थापित करने, उनके लिए पर्याप्त दवा और भोजन की आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है और सभी जिलाधिकारियों को गोदावरी नदी में लगातार जारी बाढ़ के मद्देनजर कुछ और दिन सतर्क रहने को कहा.