बिग ब्रेकिंग : मंत्री टीएस सिंहदेव ने दिया मंत्री पद से इस्तीफा… क्या विभाग में दखल-अंदाजी से थे बाबा खफा ??

News Edition 24 Desk : छत्तीसगढ़ की सियासत मे उस वक्त हड़कंप मच गया जब मंत्री टीएस सिंहदेव के इस्तीफे की खबर सामने आई. राजनीति के गलियारों मे चर्चा होने लगी कि आखिर ऐसा क्या हुआ जो मंत्री टी एस सिंहदेव ने इस्तीफा दे दिया. आपको बता दें स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने आज अपने पंचायत विभाग के मंत्री पद से इस्तीफा दिया है सिंहदेव अपने बाकी विभागों में कैबिनेट मंत्री के रूप में बने रहेंगे.

इस्तीफा की यह वजह आई सामने…

छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से करीब 10,000 मनरेगाकर्मी राजधानी में अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर 63 दिनों से धरने पर बैठे हुए थे. जिसको लेकर विपक्ष ने भी खूब हंगामा किया.बताया जा रहा है की बड़ी संख्या में APO पर हुई कार्रवाई से मंत्री कुछ दिनों से नाराज चल रहे थे. बता दें की सरकार ने 21 सहायक परियोजना अधिकारियों को निलंबित कर दिया था. फिलहाल सभी अधिकारियों को बहाल कर दिया गया है. टीएस सिंहदेव सिर्फ पंचायत विभाग से इस्तीफा दिए हैं. वे अभी स्वास्थ्य मंत्री के पद पर बने रहेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *