रायपुर। नगर निगम रायपुर में आयोजित प्रेसवार्ता में महापौर एजाज़ ढेबर ने बताया कि कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे के निर्देश पर पूरे रायपुर जिले में 18 जुलाई से सघन वृक्षारोपण का शुभारंभ किया जा रहा है. इसके साथ ही महापौर ने कहा कि इस अभियान के तहत हमने करीब दो लाख पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा है.
बता दें कि इस अभियान के तहत सभी जोन अपने-अपने वार्ड के लोगों को वृक्षारोपण करने के लिए नि:शुल्क पौधे प्रदान करेंगे. साथ ही हर घर को इस अभियान में जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है. वहीं ग्रीन आर्मी सहित स्वयंसेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों, सोसायटी की भी सक्रीय भागीदारी होगी.
‘मोर महापौर-मोर द्वार’ को लेकर कहा:
महापौर ढेबर ने आगे कहा कि, इस अभियान में हमें करीब 10 हजार आवेदन मिले हैं. जिसमें से हमने करीब 8 हजार आवेदनों का निदान किया है. वहीं विपक्ष भी इस अभियान को सफल बनाने में हमारी मदद कर रही है. इसके साथ टेलीफोन के माध्यम से भी कई समस्याओं का हल किया जा रहा है.
Report Raipur Bureau-Joy Fernandes.