मंत्री सिंहदेव ने थाने में दर्ज कराया एफआईआर, शातिर ठग उनके नाम से कर रहे थे यह कारनामा, जानिए क्या है पूरा मामला…

रायपुर। स्वास्थ्य एवं वाणिज्यकर मंत्री टीएस सिंहदेव ने राजधानी के सिविल लाइन थाना में एफआईआर दर्ज कराई है. शिकायत में व्हाट्सएप के माध्यम से उनके नाम और फोटो लगाकर मोबाइल नंबर से विभागीय अधिकारियों से पैसे मांगने की बात कही गई है.
जानकारी के मुताबिक, शातिर ठगों ने 7976620188 एवं 8369687927 नंबर से टीएस सिंहदेव के फोटो का लगाकर विभागीय अधिकारियों को भ्रामक संदेश भेजकर अमेजन-पे (Amazon Pay) गिफ्ट कार्ड के माध्यम से पैसों की मांग कर रहे थे. वाणिज्यिक कर विभाग में पदस्थ वाणिज्यकर उपायुक्त हेमंत सिन्हा, तरुण किरण और राज्य कर अधिकारी नरेश हुर्रा ने पूरे मामले की जानकारी स्वास्थ्य मंत्री को दी, जिसके बाद थाना पहुँचकर लिखित शिकायत दी गई है.

Report Raipur Bureau-Joy Fernandes.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *