गोल्ड स्मगलिंग केस: आरोपी स्वप्ना सुरेश ने मांगी मौत…

तिरुवनंतपुरम: गोल्ड स्मगलिंग केस की आरोपी स्वप्ना सुरेश शनिवार को इस मामले पर मीडिया से बातचीत के दौरान रोने लगीं। उन्होंने कहा कि मेरे ऊपर इस तरह से हमला क्यों किया जा रहा है। मैंने कोर्ट में जो बयान दिया, उस पर अभी भी पूरी तरह से कायम हूं। स्वप्ना ने कहा, “जो लोग मेरे आसापस हैं, उन पर हमले मत कीजिए, मुझ पर कीजिए। प्लीज, मुझे जान से मार दो ताकि कहानी यहीं खत्म हो जाए।” स्वप्ना सुरेश ने कहा, “मैं ठीक नहीं हूं। मुझे जीने का मौका दो। ये आंसू किसी कायर के नहीं हैं, बल्कि उस महिला के हैं जो बहुत कुछ झेल रही है। अब यह मेरे वकील के साथ भी क्यों किया जा रहा है। आपको यह तब करना चाहिए था जब फेसबुक पोस्ट सामने आई, न कि तब जब ऑडियो क्लिप बाहर आई।”
आरोपी स्वप्ना ने रोते हुए कहा, “मेरे पास इतना धन नहीं है कि मैं एक-एक करके वकील बदलती रहूं। प्लीज, ऐसा मत कीजिए और हमें अकेला छोड़ दीजिए। कोर्ट को फैसला करने दीजिए। और कितने सारे आरोप मुझ पर लगाए जाएंगे। बिना किसी वजह के मुझ पर किसी आतंकी की तरह निशाना साधा जा रहा है। इसे रोकिए, आप मुझे मार सकते हैं लेकिन दूसरों को मारना बंद कीजिए।” दरअसल, केरल पुलिस ने सोना तस्करी मामले में स्वप्ना सुरेश के एक वकील के खिलाफ गैर जमानती मामला दर्ज किया है। सोशल मीडिया के जरिए कथित तौर पर धार्मिक भावनाएं आहत करने को लेकर यह मामला दर्ज किया गया है। वकील ने बताया कि वह राज्य सरकार की ओर से परिचालित बस के चालक की पोशाक की आलोचना करने वाले पोस्ट को लेकर मामले का सामना कर रहे हैं। सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमने वकील कृष्ण राज के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आईपीसी की धारा 295ए सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *