छत्तीसगढ़ समेत 4 राज्यों के अमीर विधायकों की संपत्ति जोड़ें तो भी सबसे अमीर विधायक हैं टीएस सिंहदेव..

रायपुर। छत्तीसगढ़ की सियासत में टीएस सिंहदेव राज्य के सबसे अमीर विधायक हैं। अगर कुछ अन्य राज्यों के सबसे अमीर विधायकों से उनकी तुलना करें तो छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान और मिजोरम के विधायकों की संपत्ति को मिला दिया जाए तो उनकी कुल संपत्ति का योग टीएस सिंहदेव की कुल संपत्ति से कम ही है। यह सारी जानकारी एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) द्वारा जारी विभिन्न राज्यों के विधायकों द्वारा भरे गए चुनावी हलफनामे से ली गई है।

टीएस सिंह राज्य की अंबिकापुर विधानसभा सीट से विधायक हैं। विधानसभा चुनाव के दौरान उनके द्वारा भरे गए शपथ पत्र में उनकी कुल संपत्ति 500 करोड़ से अधिक है। इसके अतिरिक्त 2013 में उनकी कुल संपत्ति लगभग 551 करोड़ थी।
मध्य प्रदेश, राजस्थान और मिजोरम में चुने के गए सभी विधायकों में भी सबसे ज्यादा संपत्ति टीएस सिंहदेव के पास ही है।

वहीं अगर बात छत्तीसगढ़ की करें तो प्रदेश में आपके बता दें कि छत्तीसगढ़ में कुल 90 विधानसभा सीटें हैं। राज्य में अभी कुल 11 लोकसभा और 5 राज्यसभा की सीटें हैं। छत्तीसगढ़ का विधानसभा अब तक का सबसे अमीर सदन है। दरअसल यहां 90 में से 68 विधायक करोड़पति हैं। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) द्वारा जारी सभी 90 विधायकों के शपथ-पत्रों ब्यौरा दिया गया है। जिसके अनुसार प्रदेश के 90 में से 68 विधायक करोड़पति हैं, जो वर्ष 2013 के चुनाव से दो प्रतिशत ज्यादा हैं

कांग्रेस के विधायक हैं सबसे अमीर
एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार, 90 नवनिर्वाचित विधायकों में से 68 (76 प्रतिशत) करोड़पति हैं। इनमें कांग्रेस के 68 में से 48 (71 प्रतिशत), भाजपा के 15 में से 14 (93 प्रतिशत), जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के पांच में से पांच (100 प्रतिशत) और बसपा के दो में से एक विधायक ने एक करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति शामिल है।

Report Raipur Bureau-Joy Fernandes.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *