
भानुप्रतापपुर के ग्राम गितपहर में 11 बजे पहली सभा
News Desk : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत आज उत्तर बस्तर के कांकेर पहुंचेंगे।
कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर विधानसभा में अलग-अलग गांवों में CM की जनचौपाल लगेगी। CM आम जनता से सीधे मुखातिब होंगे। बताया जा रहा कि, 3 जून से 6 जून तक मुख्यमंत्री उत्तर बस्तर यानी कांकेर जिले में ही रहेंगे। CM ने अब तक बस्तर संभाग के 6 जिलों के 9 विधानसभा क्षेत्रों में पहुंच जनचौपाल लगाई है। बस्तर संभाग का कांकेर अंतिम जिला है।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 3 जून को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सुबह 10.30 बजे रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड से हेलीकॉप्टर से निकलेंगे। करीब 11 बजे कांकेर के भानुप्रतापपुर विधानसभा अंतर्गत ग्राम गितपहर पहुंचेंगे। ग्राम गितपहर में भेंट मुलाकात के बाद दोपहर 12.25 बजे हेलीकॉप्टर से ग्राम दुर्गकोंदल के लिए रवाना होंगे। दोपहर 1 बजे से दुर्गकोंदल में जनता से भेंट मुलाकात करेंगे। वहीं दोपहर 2.55 बजे मुख्यमंत्री दुर्गकोंदल से हेलीकॉप्टर से भानुप्रतापपुर विधानसभा अंतर्गत ही भानबेड़ा जाएंगे।
वहीं दोपहर 3.30 बजे से 4.45 बजे तक ग्राम भानबेड़ा में भेंट मुलाकात कार्यक्रम में शामिल होकर लोगों से बातचीत करेंगे। जिसके बाद 4.50 बजे हेलीकॉप्टर से ही भानुप्रतापपुर के लिए निकलेंगे। शाम 6.30 बजे से रात्रि 8.30 बजे तक मुख्यमंत्री विभिन्न प्रतिनिधि मंडलों से भेंट करेंगे। भानुप्रतापपुर में ही CM रात्रि विश्राम करेंगे। बताया जा रहा है कि CM इस दौरान जिले वासियों को करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की सौगत भी देंगे ।