रायपुर। राज्यसभा नामांकन का कल 31 मई को आखिरी दिन है। इसके ठीक एक दिन पहले छत्तीसगढ़ की सीट से कांग्रेस के दोनों उम्मीदवार राजीव शुक्ला और रंजीत रंजन राजधानी रायपुर पहुंचे जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका जमकर स्वागत किया।
जधानी पहुंचकर राजीव शुक्ला बोले – कांग्रेस की ओर से छत्तीसगढ़ से राज्यसभा प्रत्याशी राजीव शुक्ला ने कहा कि राज्यसभा चुनाव के लिए राज्य का नहीं, वो भारत देश का नागरिक होना चाहिए यह पैमाना है। वहीं बीजेपी के सवालों पर पलटवार करते हुए कहा कि पूरे देश में बीजेपी ने दूसरे- दूसरे राज्यों के लोगों को बैठाया है। पहले बीजेपी इसका जवाब दें फिर दूसरे से पूछे।
वहीँ रंजीत रंजन ने कहा – आज आजादी के बाद देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है ये सबसे बड़ा चैलेंज है ये सिर्फ कांग्रेस नहीं पूरे देश के लिए चैलेंज है और कांग्रेस इस चैलेंज को स्वीकार करती है। हम जितने लोग हैं मजबूती के साथ इकट्ठे होकर जो गलत है उसके लिए लड़ेंगे।
वहीँ उन्होंने आगे कहा – अगर आप कांग्रेस के 55 सालों के काम को देखेंगे तो उन्होंने युवाओं को, महिलाओं को, कॉर्पोरेट को, एपीएल, बीपीएल मध्यमवर्ग सब को बैलेंस किया है। उन्होंने कहा – मैं छत्तीसगढ़ के मुद्दों को प्रमुखता से उठाऊंगी। बता दें जानकारी के मुताबिक़ रंजीत रंजन कल अपना नामांकन दाखिल करेंगी।
Report Raipur Bureau-Joy Fernandes.