सिद्धू मूसेवाला की सुरक्षा वापस लिए जाने के एक दिन बाद हुई हत्या..? देखें हत्या से कुछ मिनट पहले की सीसीटीवी फुटेज…

मशहूर पंजाबी सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या पंजाब सरकार द्वारा मूसेवाला की सुरक्षा वापस लिए जाने के एक दिन बाद हुई. ये एक संयोग कहा जाय या साजिश? बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और इसे आपसी दुश्मनी का मामला बता रही है. इस बीच एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें मूसेवाला की एसयूवी नजर आ रही है.

हत्या के कुछ मिनट पहले की तस्वीर…

सीसीटीवी फुटेज में सिद्धू मूसेवाला की थार एक रास्ते से गुजरती दिख रही है और बताया जा रहा है कि यह वीडियो उनकी हत्या से कुछ मिनट पहले का है. वीडियो में 2 कारें मूसेवाला की गाड़ी का पीछा करती दिख रही हैं. इसके बाद वीडियो में एक सफेद रंग की बोलेरो भी जाती नजर आ रही है.

सिद्धू की गाड़ी रोक की गई अंधाधुंध फायरिंग

पुलिस अधिकारियों के द्वारा बताया गया कि सिद्धू मूसेवाला पर रविवार शाम करीब साढ़े पांच बजे हमला हुआ. पंजाब के डीजीपी वीके भवरा के मुताबिक, मूसेवाला अपने पड़ोसी गुरविंद सिंह और रिश्तेदार गुरप्रीत सिंह के साथ शाम साढ़े चार बजे अपने घर से निकले थे. इस दौरान वह खुद गाड़ी चला रहे थे. उन्होंने आगे बताया कि जब मूसेवाला गांव पहुंचे थे तो दो गाड़ियों ने उनकी गाड़ी को रोक लिया और इसके बाद उन पर अंधाधुंध गोलियां चलाई गई.

पुलिस महानिदेशक वीके भवरा ने घटना की जानकारी देते हुए बताया, ‘घटना के समय सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Musewala) अपने दो कमांडो को साथ नहीं ले गए थे. इसके साथ ही वह अपनी प्राइवेट बुलेट प्रूफ गाड़ी भी नहीं ले गए थे.

एक दिन पहले ही पंजाब सरकार ने घटाई थी सुरक्षा

सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Musewala) की हत्या के एक दिन पहले ही पंजाब सरकार ने उनकी सुरक्षा में कटौती की थी. पंजाब के डीजीपी वीके भवरा के अनुसार, पहले सिद्धू मूसेवाला की सुरक्षा में पंजाब पुलिस के चार कमांडो तैनात थे. हालांकि बाद में 4 कमांडो में से 2 को हटाया गया था और फिलहाल 2 कमांडो उनकी सुरक्षा में तैनात थे. उन्होंने बताया कि हर साल ‘ऑपरेशन ब्लू स्टार’ की बरसी और अगले महीने ‘घल्लुघारा सप्ताह’ के कारण सुरक्षा कम की जाती है. इसी को देखते हुए मूसेवाला की सुरक्षा में कटौती की गई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *