शेर के पिंजरे में हाँथ डालना एक शख़्स को पड़ा महंगा..!! क्या किया शेर ने उसका हाल..?? देखें वीडियो…

News Edition 24 : शेर जिसे जंगल का राजा कहा जाता है, जो पल भर में अपने शिकार को चीरकर रख देता है। ऐसे में अगर उससे उलझने की कोई गुस्ताखी कर ले ये शेर कैसे बर्दाश्त कर सकता है जंगल और चिड़ियाघर में जाने वाले लोगों को शेर से दूर रहने की बात कही जाती है। इसके बाद भी कुछ लोग अपनी आदतों से बाज नहीं आते हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि शेर के साथ उलझना उस व्यक्ति को कितना भारी पड़ गया।

यह वीडियो अफ्रीका के एक चिड़ियाघर का है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स चिड़ियाघर घूमने गया था, इस दौरान उसने शेर को पिंजरे में देखा तो उससे मस्ती करने लगा । शख्स को शेर के साथ मस्ती करने की जो कीमत चुकानी पड़ी, वह उसे जिंदगीभर याद रहेगी। वीडियो रूह कंपा देने वाला है। जमैका के चिड़ियाघर का यह वीडियो पूरे सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वीडियो में आप शख्स को देख सकते हैं जब चिड़ियाघर में घूमने आए सारे लोग शेर की तस्वीरें खींच रहे थे तो यह शख्स किसी अलग ही मूड में नजर आ रहा था। इसके बाद इसने शेर के पिंजरे में हाथ डालने की गुस्ताखी कर दी, शख्स की यह गुस्ताखी शेर को नागवार गुजरी और गुस्से में आकर शेर ने शख्स के हाथ को अपने मुंह में भर लिया। वीडियो में देख सकते हैं कि गुस्साए शेर ने शख्स की अंगुली को अपने मुंह में दबा लिया देखें वीडियो- 

इसके बाद शख्स अपना हाथ छुड़ाने के लिए भरसक कोशिश करता रहा, लेकिन वह बहुत ही मुश्किल से अपना हाथ शेर के मुंह से छुड़ा सका। इस चक्कर में उसके हाथ की एक अंगुली शेर ने चबा डाली। वीडियो को @OneciaG नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *