तमाम पानमसाला कंपनियों को राजनिवास पानमसाला की मार्केटिंग टीम दे रही खुलेआम चैलेंज… देखें वीडियो


News Edition 24 : छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के जिला कोंडागांव शहर में इन दिनों एक पान मसाला कंपनी खुलेआम लोगों को पान मसाला खाने के लिए अपनी मार्केटिंग कर रही है, साथ ही दूसरी कंपनियों के प्रोडक्ट को केमिकल युक्त बताते हुए अपने प्रोडक्ट को शुद्धता का सर्टिफिकेट स्वयं ही दे रही है।

क्या इस तरह का प्रचार वैद्य ठहराया जा सकता है ? आईये हम विस्तार से आपको बताते हैं कि यह कौन सी कंपनी है जो इस तरह से प्रचार प्रसार कर रही है….

कोंडागांव शहर के बीचों बीच बस स्टैंड में इन दिनों पानमसाला बनाने वाली एक कंपनी के कुछ मार्केटिंग टीम द्वारा स्टाल लगाकर राजनिवास पानमसाला का प्रचार-प्रसार बड़े जोरों से हो रहा जिसमें एलाउंसमेंट करने वाले व्यक्ति का कहना है कि यह पान मसाला केमिकल फ्री है और बाकी सभी पान मसालाओ में केमिकल होता है। राजनिवास पान मसाला खाने से किसी भी प्रकार का दंतरोग नहीं होता है। इनके द्वारा पान मसालों को खाने की विधि भी बताई जा रही है जिसमें एक पान मसाला में दूसरा कुछ पाउच मिलाकर खाना होता है।

आप वीडियो में देखेंगे कि किस तरह से लोगों को पान मसाला खाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। जैसे पान मसाला नहीं स्वास्थवर्धक कोई औषधि हो। क्या इस प्रकार का प्रचार प्रसार सार्वजनिक क्षेत्र पर जायज है ? इसका फैसला आपको करना है इस देशवासियों को करना है साथ ही सरकार को करना है?

ब्यूरो रिपोर्ट कोंडागांव : विकास ललवानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *