बीजापुर। सीएम भूपेश बघेल इन दिनों भेंट-मुलाकात अभियान के दूसरे चरण पर हैं। दूसरे चरण में उन्होंने अपने दौरे की शुरुआत बस्तर संभाग से की है। इसी दौरान सीएम ने आज शुक्रवार सुबह बीजापुर में प्रेस कांफ्रेस को संबोधित किया।
इस दौरान सीएम ने एक बार फिर नक्सल मुद्दे पर बड़ा बयान दिया है। नक्सलियों से बातचीत के सवाल पर उन्होंने कहा कि नक्सली भारत के संविधान पर विश्वास नहीं करते हैं तो फिर कैसे बात होगी।
यदि दूसरा देश होता तो इंटरनेशनल कोर्ट में बात करते। लेकिन ये तो देश के अंदर की बात है और मैं संविधान के तहत ही नक्सलियों से बात करूंगा। वहीं भाजपा पर निशाना साधते हुए सीएम भूपेश ने कहा कि नक्सलियों की तरह ही भाजपा संविधान को नहीं मानते है। भाजपा के लोग सरकार को तोड़ने में लगे है।