रायपुर। राजस्थान में कांग्रेस के बाद अब बीजेपी नेताओं का जमावड़ा होने जा रहा है. देशभर से बीजेपी के कई दिग्गज जयपुर पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह जयपुर के लिए रवाना हो गए हैं. भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में शामिल होंगे. जयपुर जाने से पहले एयरपोर्ट पर रमन सिंह ने मीडिया से बातचीत की.
रमन सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक जयपुर में होनी है. उसमें शामिल होने जा रहा हूं. 30 मई को केंद्र की मोदी सरकार का 8 साल पूरा होने जा रहा है. इसको लेकर कार्यक्रम तय किए जाएंगे. मोदी सरकार के आने के बाद जो आत्मविश्वास देश के अंदर आया जो डेवलपमेंट के काम हुआ है. इसके अलावा जो मोदी सरकार के महत्वपूर्ण काम है. उसको लोगों तक पहुंचाने के लिए योजनाएं तैयार की जाएंगी.
नक्सलवाद पर मुख्यमंत्री के बयान पर रमन सिंह ने कहा कि कांग्रेस की भूमिका लगातार बदलती रहती है, जब चाहे जो बयान बाजी कर देते हैं, फिर उस बयान को दूसरे बयान में बदल देते हैं. नक्सली संविधान के दायरे में भारत के झंडे के नीचे अगर बात करना चाहे या तो राष्ट्रीय स्तर पर भारतीय जनता पार्टी की रणनीति है.
रमन सिंह ने भेंट मुलाकात कार्यक्रम को लेकर कहा कि कोंटा की सभा में सीएम ने कहा कि साढ़े 4 साल बाद मैं कोंटा आया हूं. यह दिखाता है कि वह बस्तर के लिए कितने संवेदनशील हैं.
ज्ञानवापी मुद्दे पर रमन ने कहा कि यथार्थ और सच्चाई न्यायालय के आदेश का निराकरण होना चाहिए. जैसे पूर्व में घटना को देखते हुए जिस प्रकार राम जन्मभूमि के मुद्दे को लेकर न्यायालय ने आदेश दिया, उस आदेश को दोनों पक्ष ने माना तो मुझे ऐसा लगता है, अब वह वक्त आ गया है. ज्ञानवापी के मामले में भी जो न्यायालय का आदेश होता है. दोनों पक्षों को मानना चाहिए.
रायपुर में हिंदू संगठनों ने लाउडस्पीकर बंद करने की मांग पर पूर्व सीएम ने कहा कि जिस प्रकार से पूरे देशभर में चर्चा चल रही है. आपसी सामंजस्य से सब बातों का निराकरण करना चाहिए.
Report Raipur Bureau-Joy Fernandes.