रायपुर। रूस-यूक्रेन के बीच हुए युद्ध के कारण यूक्रेन से भारत वापस लौटे 207 छात्रों को अब अधूरी पढ़ाई पूरी करने की चिंता सता रही है। बता दें पिछले दो महीनों से उनकी मांग पर कोई फैसला नहीं आया इसलिए MBBS छात्रों और परिजनों ने रायपुर में एक बैठक की। उनकी मांग है कि आगे की पढ़ाई पूरी करने के लिए राज्य के मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन दिया जाए।
छात्रों का कहना है कि मेडिकल कॉलेजों में सीटों की संख्या बढ़ाकर ऐसा हो सकता है। छात्रों की मांग है कि जब तक प्रवेश नहीं मिल जाता तब तक अस्थाई रूप से क्लिनिकल प्रैक्टिस का अवसर दिया जाए।
Report Raipur Bureau-Joy Fernandes.