मंत्री कवासी लखमा ने कांजीपानी में गोरली नदी पर पुल निर्माण का किया भूमिपूजन…

पुल बन जाने से 6 गांव के लोगो को बारिश में आवागमन की परेशानी की चिंता होगी दूर

सुकमा 17 अप्रैल 2022 छिंदगढ़ ब्लॉक के ग्राम कांजीपानी में आज प्रदेश के उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने गोरली नदी पर पुल निर्माण के लिए शिलान्यास किया। गोरली नदी पर बनाए जाने वाले 120 मीटर लंबे और 9 मीटर ऊंचे पुल से कांजीपानी से चिपुरपाल मार्ग पर आवागमन सुगम होगा। मंत्री लखमा ने गोरली नदी पर पुल निर्माण और पहुंच मार्ग निर्माण कार्य के लिए भूमिपूजन किया। 595.79 लाख की लागत से निर्माण होने वाले इस पुल से कांजीपानी, चिपुरपाल,रेडिपाल, नाइकरास, रतिनाइकरास और हिकमीरास ग्राम के लगभग 4800 ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा होगी।

उद्योग मंत्री लखमा ने पुल एवं पहुंच मार्ग निर्माण कार्य का भूमिपूजन पर ग्रामीणों को बधाई देते हुए कहा कि जिले के विकास के लिए सड़क और नदी पर सुगम आवागमन के लिए पुल का होना सबसे महत्वपूर्ण है। ग्रामीण विकास में आवागमन सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण को शासन की प्राथमिकताओं में से एक बताते हुए उन्होंने कहा कि शासन किसानों के हित के लिए समर्पित होकर कार्य कर रहें हैं। किसानों के साथ ही अब भूमिहीन मजदूरों को भी राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषक मजदूर न्याय योजना के अंतर्गत 7 हजार रुपए प्रदान किया जा रहा है। इसके साथ ही वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना आदि के तहत भी आर्थिक लाभ प्रदाय किया जा रहा है। आदिवासी अंचल में आदिवासी संस्कृति, रीति रिवाज और आस्था के विकास के लिए देवगुड़ी निर्माण किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर तक स्वच्छ पेयजल पहुंचाया जा रहा है।

इस दौरान सुकमा नगरपालिका उपाध्यक्ष श्रीमती आयशा हुसैन, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती आदम्मा मरकाम, अध्यक्ष जनपद पंचायत छिंदगढ़ श्रीमती देवली बाई नाग सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *