मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना :
जिले में 350 जोड़े विवाह के परिणय सूत्र में बंधे…

उद्योग मंत्री कवासी लखमा व जनप्रतिनिधियों ने दिया नव दंपत्तियों को आशीर्वाद

सुकमा 17 अप्रैल 2022। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत सुकमा में सामाजिक समरसता को बढ़ावा देते हुए अलग-अलग धर्मों के वर-वधु एक ही प्रांगण में अपने अपने रीति-रिवाजों के साथ विवाह के पवित्र बंधन में बंध गए। जिला प्रशासन एवं महिला बाल विकास विभाग सुकमा द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सुकमा के 345 जोड़ों का हिन्दू तथा 5 जोड़ों का क्रिश्चियन रीति रिवाज से विवाह संपन्न हुआ।

नव विवाहित जोड़ों को शासन द्वारा वस्त्र, श्रृंगार सामग्री, बर्तन, गद्दे, कूकर, अलमारी, अटैची, आदि गृहस्थ जीवन की शुरुआत हेतु आवश्यक सामग्री प्रदान किया गया। सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन खेल मैदान पॉलिटेकनिक कॉलेज सुकमा में संपन्न हुआ, जहां वर वधू के परिवारजनों एवं इष्ट मित्रों के साथ ही प्रशासन और जनप्रतिनिधियों ने भी घराती और बाराती की भूमिका निभाई।

ढोल बजाकर बाराती बने मंत्री लखमा, वर-वधु को दिया आशीर्वाद

उद्योग मंत्री लखमा ढोल बजाते हुए बाराती बनकर जोड़ो के सुख में शामिल हुए। उन्होंने सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सम्मिलित वर-वधु को आशीर्वाद देते हुए कहा कि आप सभी जोड़े खुशकिस्मत है, जो एकसाथ एक ही मण्डप में विवाह के पवित्र बंधन में बंध रहें हैं। उन्होंने नव विवाहितों की मंगल एवं सुखमय दाम्पत्य जीवन की शुभकामनाएं देते हुए सुनियोजित एवं पूर्ण सुपोषित परिवार बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा गरीब परिवार की बेटियों की शादी की चिंता दूर करने और शादियों में होने वाले अपव्यय को कम करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री कन्या विवाह के तहत विवाह का पूरा खर्च वहन किया जाता है। बेटियों के विवाह में किसी प्रकार की कमी न हो इसे देखते हुए राज्य सरकार ने इस योजना के तहत राशि 15 हजार से बढ़ाकर 25 हजार कर दी है। इस योजना का लाभ लेकर विवाह करने के विचार पर सभी जोड़ों का स्वागत किया।

प्रतीक स्वरूप 5 जोड़ों को विवाह प्रमाण पत्र

मुख्यमंत्री कन्या विवाह आयोजन के अवसर पर उपस्थित मंत्री लखमा सहित सुकमा नगर पालिका के अध्यक्ष जगन्नाथ साहू एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रतीक स्वरूप पांच जोड़ों को विवाह प्रमाण पत्र सहित 1 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि का चेक और सामग्री प्रदान किया गया। इस अवसर पर नगरपालिका उपाध्यक्ष श्रीमती आयैशा हुसैन, जनप्रतिनिधिगण, हुंगाराम मरकाम, कलेक्टर विनीत नंदनवार, पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा, एसडीएम सुकमा सुश्री प्रीति दुर्गम सहित अधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *