खैरागढ़ उपचुनाव : अब तक कांग्रेस ने ली 12 हजार से ज्यादा की बढ़त…कांग्रेस की जीत में मंत्री कवासी लखमा का बहुत बड़ा योगदान!!

News Edition 24 Desk : खैरागढ़ उपचुनाव के 10वें दौर की गिनती के बाद कांग्रेस की बढ़त 12 हजार से ज्यादा हो गयी है। दसवें राऊंड में कांग्रेस 12156 वोटों से आगे है।बता दें कि पहले ही राउंड से कांग्रेस की बढ़त का जो सिलसिला शुरू हुआ, वो10वें राउंड तक बदस्तूर जारी है। कांग्रेस का दावा है कि कांग्रेस ने जो छत्तीसगढ़ में काम किया और खैरागढ़ को जिला बनाने का जो वादा किया गया, वो जीत की राह के लिए निर्णायक फैसला रहा।

इधर कांग्रेस के खेमें में जीत का जश्न शुरू हो गया है। कांग्रेस भवन में मिठाईयां बांटकर जहां जीत की खुशी बनायी जा रही है, तो वहीं मतगणना स्थल पर भी जमकर नारेबाजी हो रही है। काफी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मतगणना स्थल के बाहर जुटे हैं और अब एक-दूसरे को बधाईयां दे रहे हैं।

चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी। मुख्यमंत्री से लेकर छत्तीसगढ़ सरकार के कई मंत्रियों ने मोर्चा संभाला हुआ था जिसमें से छत्तीसगढ़ सरकार के प्रतिष्ठित और हमेशा सुर्खियों में रहने वाले उद्योग एवं आबकारी मंत्री कवासी लखमा का इस जीत में बहुत बड़ा योगदान रहा है।

मंत्री कवासी लखमा ने पूरे चुनाव के दौरान अपना जोरदार योगदान दिया और अपनी प्रतिभा शैली से कई मौकों पर लोगों का दिल भी जीता। यह कहना कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी कि बस्तर के मोदी कहे जाने वाले मंत्री कवासी लखमा अपने चिर-परिचित अंदाज से सिर्फ छत्तीसगढ़ ही नहीं पूरे देश में अपनी एक पहचान बना ली है।

मतगणना से पहले भाजपा प्रत्याशी कोमल जंघेल ने जीत का दावा करते हुए कहा था कि इस चुनाव में उनकी जीत सुनिश्चित हैं,वहीं प्रदेश नेतृत्व कर रहे भाजपा के तमाम नेताओं ने अपनी जीत का दावा किया था, लेकिन मतगणना के पहले दौर में जो बीजेपी का पिछड़ना शुरू हुआ, वो अभी तक बरकरार है। आपको बता दें कि अब कुल 13 राउंड की काउंटिंग बची है। हालांकि 10 हजार से ज्यादा की बढ़त लेने के बाद कांग्रेस की जीत अब सुनिश्चित मानी जा रही है।

एस डी ठाकुर (प्रधान संपादक)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *