
माध्यमिक शाला का किया निरिक्षण, छात्रों से की चर्चा

सुकमा । प्रदेश के आबकारी एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने एक दिवसीय सुकमा प्रवास पर सुकमा के संवेदनशील ग्राम बड़ेसट्टी पहुंच देवगुड़ी में पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों और सुकमा जिलावासियों के सुख, शांति और समृद्धि की मंगलकामना की। इसके उपरान्त शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बड़ेसट्टी का निरिक्षण किया और अध्ययनरत छात्रों से चर्चा उनका हालचाल जाना। इस दौरान उन्होंने कक्षाओं और छात्रावास का अवलोकन किया। साथ ही बच्चों को मार्गदर्शन देते हुए स्कूल में मन लगाकर पढ़ाई करने, सामाजिक कृरितियों से दूर रहने हेतु प्रेरित किया। छात्रों को बड़े होकर अच्छा मुकाम हासिल कर क्षेत्र के विकास में अपना योगदान करने प्रोत्साहित किया।

जनसंपर्क निधि से ग्रामीणों को किया खेल सामग्री, वाद्य यंत्र और बर्तन का वितरण
ग्राम बड़ेसट्टी में आयोजित सभा को संबोधित कर उन्होंने सुकमा जिले में किए जा रहे विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि सुकमा जिले का विकास शासन की प्राथमिकता है। उन्होंने ग्रामीणों को जनसम्पर्क निधि से खेल सामग्री, वाद्य यंत्र और बर्तन प्रदान किया। जिसमें क्रिकेट क्लब नागारास, कोटीगुड़ा, डोडपाल, चिंगावरम, डब्बारास, झलियारास, नीलावरम, रामपुरम, बोरगुड़ा, कोयाबेकुर, गोलाबेकुर, ओईरास, तमियाराउतपारा, पटेलपारा, सोनाकुकानार, मारोकी, पोरदेम, और केरलापाल को क्रिकेट सामग्री प्रदान किए। कोटीगुड़ा, गुट्टागुड़ा, चिन्नापारा, गोंदपल्ली के शबरी महिला समूह एवं दंतेश्वरी महिला समूह, बड़ेसट्टी के मलगेर महिला समूह एवं कोया महिला समूह को बर्तन एवं लखमा युवा समिति मुरतोण्डा, कोयाबेकुर रामायण मण्डली तथा मंदिर समिति खासपारा गादीरास को वाद्य यंत्र का वितरण किया।

इस अवसर पर सुकमा नगर पालिका परिषद अध्यक्ष जगन्नाथ साहू, उपाध्यक्ष श्रीमती आयशा हुसैन, ब्लॉक कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष श्रीमती माहेश्वरी बघेल, बड़ेसट्टी सहित अन्य गांवों के सरपंच, पेरमा, पुजारी सहित जनप्रतिनिधि गण एवं ग्रामीण जन, सीईओ जिला पंचायत डीएन कश्यप, एसडीएम सुकमा सुश्री प्रीति दुर्गम, तहसीलदार प्यारेलाल नाग, सीईओ जनपद पंचायत सुकमा नारद मांझी एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।