
अंदरुनी गांव बड़ेसट्टी में आमसभा को किया संबोधित, देवगुड़ी सड़क का किया लोकार्पण…
सुकमा 12 अप्रैल 2022। प्रदेश के आबकारी एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने आज सुकमा जिला मुख्यालय से लगभग 45 किमी दूर बसे संवेदनशील ग्राम बड़ेसट्टी पहुंच विभिन्न कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया। उन्होंने यहां आयोजित आमसभा में अपने संबोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार आदिवासियों के सशक्तिकरण, सामाजिक उत्थान और आर्थिक विकास के लिए संकल्पित है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में शासन हर वर्ग की मांग सुन रही है और उनके विकास के लिए कार्य कर रही है। जन सामान्य के हित में अनेकों कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है।

आदिवासी आय के मुख्य स्त्रोत के रूप में वनोपज पर निर्भर रहते हैं। शासन ने तेन्दूपत्ता का समर्थन मूल्य बढ़ाया, जिसे तेन्दूपत्ता संग्राहकों को अधिक आय हो। इसके साथ ही शहीद महेन्द्र कर्मा तेन्दूपत्ता संग्राहक सामाजिक सुरक्षा योजना से शासन तेन्दूपत्ता संग्राहक परिवारों को मुखिया के मृत्यु या विकलांगता की स्थिति में 2 लाख रुपए तक की आर्थिक सहायता राशि प्रदान कर रही है। बस्तर सहित सरगुजा संभाग के जिलों में इमली, महुआ, टोरा आदि वनोपज प्रसंस्करण केन्द्र स्थापित किए जा रहे है। ताकि वनोपज का मूल्य संवर्धन कर आदिवासी समुदाय को अधिक लाभ प्रदान किया जाए। उन्होंने बताया कि शासन द्वारा 30 रुपए प्रति किलो की दर से महुआ की खरीदी की जाएगी। रोजी मजदूरी कर घर चलाने वाले ग्रामीणों को राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के अन्तर्गत लाभ दिया जा रहा है।

1 करोड़ 82 लाख के कार्यों का किया शिलान्यास, 8 करोड़ 26 लाख के कार्यों का लोकार्पण…

अपने एक दिवसीय दौरे पर ग्राम बड़ेसट्टी पहुंचे मंत्री लखमा ने ग्रामवासियों को 182.83 लाख के विकास कार्यों की सौगात दी। उन्होंने बड़ेसट्टी से गाड़ेमपारा तक 3 किमी का सड़क निर्माण कार्य, बड़ेसट्टी कांगोड़ीपारा में निस्तारी तालाब निर्माण कार्य और बड़ेसट्टी स्कूलपारा में सीसी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। वहीं इस दौरान उन्होंने ग्राम बड़ेसट्टी में 5 लाख की लागत से बने देवगुड़ी, रामाराम-कुड़केल-बड़ेसट्टी तक 22.60 किमी सड़क का लोकार्पण किया।

ग्रामवासियों को सड़क निर्माण पर बधाई देते हुए कहा कि अब जिला मुख्यालय सुकमा जाने में कोई परेशानी नहीं आएगी। कलेक्टर, एसपी सहित विभागों के आला अधिकारी आपकी समस्याओं के समाधान के लिए आपके ग्राम पहुंचेंगे। सड़क बनने से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं, बच्चों को बेहतर शिक्षा सुनिश्चित होगी। उन्होंने अपने संबोधन में ग्राम बड़ेसट्टी के सिंघनपारा, पालोड़ी, गांधारपारा और कुंगोड़ में विद्युत व्यवस्था की घोषणा करते हुए अधिकारियों को जल्द कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि सुकमा जिले के अन्दरूनी संवेदनशील ग्रामों में जहां पहले प्रशासन, स्वास्थ्य सुविधा, शिक्षा, बिजली आदि नहीं पहुंचते थे, आज वहां मजबूत सड़क, पुल-पुलिया और सुरक्षा मुहैय्या कराई जा रही है। जिसके कारण क्षेत्रवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं, बच्चों को बेहतर शिक्षा आदि सुगम हुए हैं। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आदिवासियों के मजबूत बनने से ही छत्तीसगढ़ मजबूत बनेगा। आदिवासी क्षेत्र के विकास में शासन हर संभव प्रयास कर रही है, जिसके सफल परिणाम दिख रहे है।