सुकमा ब्लॉक के नवीन कन्या आश्रम भेलवापाल संकुल केंद्र बुड़दी में छत्तीसगढ़ की महत्वाकांक्षी अंगना म शिक्षा 2.0 मेला और माता उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ग्रामीण महिलाओं को घर पर ही नवाचारी गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को बुनियादी शिक्षा प्रदान कैसे करें इस उददेश्य को लेकर जानकारी दी गई। इसमें 5 से 8 साल के बच्चों के साथ उनकी माताओं ने 9 काउंटर की गतिविधियों के माध्यम से सीखा। जिनमें मिलान करना और रंग पहचान, पेपर फोल्डिंग, वर्गीकरण, भाषा विकास, आकार पहचान और गिनना, अंक पहचान और जोड़ घटाव करना, बच्चों में शरीरिक विकास, भाषा विकास और समाजिक व भावनात्मक विकास आदि गतिविधियां शामिल थे। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली तीन माताओं मुचाकी लक्ष्मी, मडकामी गंगी, मुचाकी नीता को स्मार्ट माता के रुप में चयनित किया गया।
इसमें संकुल समन्वयक भारत सिंह यादव, शिक्षिका श्रीमती लता गोटी, श्रीमती शाकला चुरेन्द्र, पिरामल फाउंडेशन से योगिता झिलपे, अंगनवाडी कार्यकर्ता, गांव के माताएं, किशोरी लड़कियां और बच्चे सहभागी बने।