आयुष्मान कार्ड पंजीयन सहित पीएम किसान सम्मान निधि योजना पंजीयन में तेजी लाने के निर्देश
सुकमा 5 अप्रैल 2022। मंगलवार को आयेजित समय सीमा की बैठक में कलेक्टर विनीत नन्दनवार ने सर्व विभाग के अधिकारियों को जिले में आयोजित की जा रही जनसमस्या निवारण शिविर में ग्रामीणों द्वारा प्राप्त आवेदनों का गंभीरता से निराकृत करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि एसडीएम व्यक्तिगत रुप से इन आवेदनों की जांच कर शीघ्र अतिशीघ्र नियमानुसार समस्या का निराकरण करें। राजस्व विभाग, पंचायत, पेयजल, स्कूल शिक्षा, महिला बाल विकास, समाज कल्याण एवं कृषि विभाग को प्रमुखता से प्राप्त आवेदनों को समय सीमा में निराकृत करने हेतु निर्देशित किया।
प्रदेश में बढ़ती गर्मी को दृष्टिगत हीट वेव(लू) की संभावना को देखते हुए चिकित्सा केन्द्रों में पर्याप्त दवाई आदि तैयारियां सुनिश्चित करने को कहा। जिले में वर्तमान में 29 हाट बाजारों में हाट बाजार क्लिनीक का संचालन किया जा रहा है जिसकी संख्या बढ़ाने पर जोर देते हुए कलेक्टर ने यथाशीघ्र 8 नवीन चिन्हांकित ग्राम में हाट बाजार क्लिनीक को प्रारंभ करने के लिए स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए है। इसके साथ ही कोविड टीकाकरण की समीक्षा के दौरान उन्होंने 12 से 14 एवं 15 से 18 आयु वर्ग के टीकाकरण में तेजी लाने हेतु स्कूल स्तर पर शिविर आयोजित करने को कहा। वहीं आयुष्मान कार्ड पंजीयन की धीमी प्रगति पर असंतोष जताते हुए कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। इसके लिए उन्होंने समस्त तहसीलदार और जनपद सीईओ को पंजीयन हेतु भेजी गई टीम के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य संपादित करने को कहा, जिससे अधिक लोगों का पंजीयन किया जा सके।
कलेक्टर श्री नन्दनवार ने गिरदालपारा लिफ्ट सिंचाई परियोजना की सफलता को देखते हुए जल संसाधन विभाग को जिले में और भी स्थानों पर ऐसी ही परियोजना निर्मित करने हेतु सर्वे कर कृषकों द्वारा सहमति प्राप्त कर कार्य योजना तैयार करने को कहा है। वहीं जल संचयन हेतु समस्त विभागों को में रेन वॉटर हारवेस्टिंग सिस्टम निर्माण हेतु शेष शासकीय भवनों में एक सप्ताह के भीतर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।
गोधन न्याय योजना अंतर्गत गतिविधियों की समीक्षा के दौरान उन्होंने गोठानों में गोबर खरीदी, वर्मी खाद उत्पादन एवं भण्डारण, गोबर विक्रेताओं को राशि का भुगतान आदि की विस्तृत समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके साथ ही आगामी दिवसों में गोठान पहंुच कार्यक्रम के तहत समस्त गोठान नोडल अधिकारियों को निर्धारित दिवस पर गोठान में संचालित गतिविधियों की प्रगति का आंकलन करने हेतु निर्देशित किया है। इसके साथ ही उन्होंने श्रम विभाग, कृषि विभाग, लोक निर्माण विभाग, राजस्व विभाग, मत्स्य पालन सहित समस्त विभाग की साप्ताहिक कार्य प्रगति की समीक्षा की।