सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष को मंच से दलाल शब्द का उपयोग कर किया गया अपमानित !!
नारायणपुर। रावघाट संघर्ष समिति द्वारा कल रावघाट परियोजना अंतर्गत हो रहे खनन एवं अन्य मांगों को लेकर नारायणपुर कलेक्टोरेट का घेराव किया गया था, इस दौरान कांकेर क्षेत्र के ग्रामीण एवं नारायणपुर क्षेत्र के कुछ ग्रामीण मौजूद थे।आंदोलन को सफल बनाने रावघाट संघर्ष समिति ने सर्व आदिवासी समाज का समर्थन मांगा था, जिसे स्वीकार करते हुए सर्व आदिवासी समाज के पदाधिकारी अध्यक्ष,सचिव, संरक्षक व सदस्यों द्वारा सामाजिक संगठन के माध्यम से आंदोलन में अपनी उपस्थिति देकर समर्थन दिया, किंतु हड़ताल रैली में आगे पंक्ति के साथ उपस्थित कुछ व्यक्तियों के द्वारा अध्यक्ष एवं पदाधिकारियो को ज्ञापन स्थल में दलालों की जरूरत नहीं बोलकर अपमानित किया गया। दलाल शब्द से नाराज सर्व आदिवासी समाज एवं पदाधिकारियों ने आगे रैली में शामिल होने से इनकार कर दिया।
रावघाट संघर्ष समिति ने हजारो ग्रामीणों के समक्ष आदिवासी समाज को दलाल बोलकर समाज की छवि जानबूझकर धूमिल करने का प्रयास किया, जिससे समाज को अपमानित करना बेहद ही अमर्यादित व निंदनीय है।
सर्व आदिवासी समाज ने 2 दिवस के भीतर लिखित में मांगा जवाब
जारी पत्र में कहा गया है कि क्यों न संघर्ष समिति के आंदोलन पर भविष्य में किसी भी प्रकार से सहयोगात्मक अपेक्षा कतय भी न की जावे और कांकेर जिले के नेतृत्व भीड़तंत्र को भविष्य में नारायणपुर जिला के अंदर किसी भी दशा में सर्व आदिवासी समाज जिला-नारायणपुर समर्थन नहीं देगा और भविष्य में आपकी संगठन से कोई भी लेना देना नहीं रहेगा। पत्र में अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज के ऊपर अमर्यादित रूप से की गई टिपण्णी पर अध्यक्ष रावघाट संघर्ष समिति खोड़गांव द्वारा दो दिवस में नोटिस का जवाब लिखित रूप से प्रस्तुत करने कहा गया है।