CG BREAKING NEWS : भाजपा के पूर्व विधायक का दावा, जिले में बांटेंगे 20 हजार करोड़ रुपया, राशन कार्ड में नामजद हर किसी को मिलेंगे नगद…

रायपुर। छत्तीसगढ़ के भाजपा नेता और पूर्व विधायक ने दावा किया गया है कि उन्हें सरगुजा जिले में निवासरत मतदाताओं को 20 हजार करोड़ रुपए बांटने का दायित्व मिला है। आगाम 5 अप्रैल से वे इस मुहिम में जुट जाएंगे और जिले में निवासरत प्रत्येक परिवार के खाते में कम से कम 8.5 लाख रुपए डाले जाएंगे।

एक जिले के मतदाताओं के 20 हजार करोड़ का टारगेट लेकर चल रहे पूर्व विधायक गोपालराम पूर्व में विधायक रह चुके हैं और साल 2018 के चुनाव में उन्होंने वर्तमान में खाद्यमंत्री अमरजीत भगत के खिलाफ चुनाव लड़ा था, जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।
इस पूरे मामले को लेकर जब भाजपा नेता एवं पूर्व विधायक गोपालराम से चर्चा की गई, तो उन्होंने इस बात को स्वीकार किया है कि वे 5 अप्रैल से इस मुहिम में निकल पड़ेंगे और जिले के मतदाताओं के खाते में 20 हजार करोड़ रुपए का हस्तंरण करेंगे।

पूर्व विधायक गोपालराम का यह भी कहना है कि एक परिवार के राशन कार्ड में जितने भी सदस्यों का नाम होगा, उसके मुताबिक राशि आवंटित की जाएगी। उन्होंने बताया कि परिवार के मुखिया के नाम पर 2 लाख, अन्य व्यस्क सदस्यों के नाम पर 1—1 लाख और 15 वर्ष से कम उम्र के लिए 50—50 हजार का प्रावधान रखा गया है।

कहां से आएगा पैसा, नहीं बताया
उनका दावा है कि सरगुजा जिले के लिए फिलहाल 20 हजार करोड़ रुपए की स्वीकृति उन्हें मिली है, जरुरत पड़ने पर यह राशि और बढ़ाई जाएगी। पूर्व विधायक गोपालराम से जब जानने का प्रयास किया गया, कि आखिर इतनी बड़ी राशि आएगी कहां से, तो उन्होंने गोपनीयता का हवाला देते हुए जवाब देने से इंकार कर दिया। उनका कहना है कि राशि पहुंचने और आवंटित होने के बाद इसकी सारी सच्चाई मयदस्तावेज प्रस्तुत किया जाएगा।

आरबीआई और आईटी सर्टिफिकेट
पूर्व विधायक गोपालराम का कहना है कि जो रकम आवंटित किया जाना है, मतदाताओं के खाते में हस्तंरण होना है, उसके लिए बकाया आरबीआई और आयकर विभाग का सर्टिफिकेट मिला हुआ है। आवंटित की जाने वाली रकम अवैध तौर पर नहीं आएगी, बल्कि वैधानिक होगी।

Report Raipur Bureau-Joy Fernandes.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *