कानपुर: The Kashmir Files फिल्म पर बवाल जारी है. फिल्म को लेकर अब उत्तर प्रदेश में पुलिसवाले आपस में भिड़ने लगे हैं. ताजा मामला कानपुर में सामने आया है, जहां एसीपी के गनर और ड्राइवर में विवाद इतना बढ़ गया कि नौबत मारपीट तक आ गई. फिलहाल गनर और ड्राइवर पर कार्रवाई करते हुए दोनों को लाइन हाजिर कर दिया गया है. दरअसल, गोविन्द नगर सर्किल के एसीपी विकास पांडे के गनर नरेश सिंह और ड्राइवर स्वतंत्र यादव के बीच The Kashmir Files फिल्म को लेकर विवाद हुआ और मारपीट हुई. इतना ही नहीं गनर नरेश सिंह ने ड्राइवर स्वतंत्र यादव के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज देने की स्वरूप नगर थाने में एफआईआर तक दर्ज करा दी है. स्वरूप नगर के एसीपी ब्रज नारायण सिंह का कहना है कि एसीपी विकास पांडे 13 मार्च को ऑफिसर कॉलोनी में आये थे, बाहर उनकी गाड़ी में ड्राइवर और गनर मौजूद थे, गनर नरेश ने एफआईआर कराई है कि उसी दौरान ड्राइवर स्वतंत्र यादव ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म की बुराई करने लगा, जिसका मैंने विरोध किया तो वह इतना नाराज हुआ कि मुझे मारने लगा.’ एसीपी ब्रज नारायण सिंह के मुताबिक, नरेश ने इसकी एफआईआर कराई है, जिसकी जांच की जा रही है लेकिन झगड़ा दोनों के बीच हुआ था, जो ड्यूटी पर थे इसीलिए दोनों को लाइन हाजिर करके जांच की जा रही है. गनर नरेश सिंह ने 323, 504 और 506 धारा में एफआईआर दर्ज कराई है. गौरतलब है कि कश्मीरी पंडितों के पलायन पर The Kahsmir Files बनी है, जिसका एक तबका विरोध कर रहा है तो एक तबका खुल कर समर्थन कर रहा है. इस फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की ननिहाल भी कानपुर में हैं, जहां वह सोमवार को आए थे. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग उनसे मिलने पहुंचे थे.