
Political Desk News Edition 24: बीजेपी (BJP) की संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी सांसदों को खरी-खरी सुनाते हुए परिवारवाद पर बड़ा हमला किया है। पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी सांसदों के बच्चों को टिकट नहीं मिला, क्योंकि ये परिवारवाद में आता है। उन्हें मेरी वजह से टिकट नहीं मिला। परिवारवादी पार्टियां देश को खोखला कर रही हैं। परिवारवाद से जातिवाद (Casteism) बढ़ता है।
यह सिर्फ मेरी जिम्मेदारी
बीजेपी की संसदीय दल की बैठक में PM मोदी ने कहा, “अगर किसी का टिकट काटा गया तो यह मेरी जिम्मेदारी है। सांसदों के बच्चों को टिकट न देना अगर पाप है तो मैंने पाप किया है। पार्टी में पारिवारिक राजनीति की अनुमति नहीं है, अन्य पार्टियों में वंशवाद के खिलाफ़ लड़ा जाएगा। परिवारवाद ही जातिवाद को बढ़ाता है। इसलिए परिवारवादी पार्टियां ही इसके लिए जिम्मेदार हैं।”
कश्मीर फाइल्स पर बोले मोदी
पीएम मोदी ने सांसदों से ये भी कहा कि आप अपने इलाके में हारे हुए 100-100 बूथों का आंकलन करें और एक रिपोर्ट तैयार करिए कि हम क्यों हारे। ताकि हार के कारणों का पता लगाया जा सके और सुधार किया जा सके। संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने फिल्म कश्मीर फाइल्स की तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि कश्मीर फाइल्स में जो दिखाया गया है उस सत्य को दबाने का प्रयास किया गया।