पंजाब में करारी हार के बाद कांग्रेस में घमासान… सिद्धू के सर फूटा हार का ठीकर… बताया बेलगाम घोड़ा…

Political Desk News Edition 24: पंजाब में मिली करारी हार को लेकर कांग्रेस में भारी अंतर्कलह शुरू हो गई है. पंजाब के तीन पूर्व कैबिनेट मंत्रियों ने नवजोत सिंह सिद्धू को बेलगाम घोड़ा बताया है. सिद्धू ने कांग्रेस का पॉलिटिकली मर्डर कर दिया, कांग्रेस को बर्बाद कर दिया.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को बहुत पहले ही सिद्धू को बाहर का रास्ता दिखा देना चाहिए था. जब उन्होंने चरणजीत सिंह चन्नी और कांग्रेस पार्टी के कामकाज पर सवाल खड़े करने शुरू कर दिए थे.

सिद्धू के मामले में बाहर से दूसरी पार्टियां छोड़कर कांग्रेस के संगठन में आ रहे नेताओं को शामिल करने को लेकर कांग्रेस को बीजेपी से सीख लेने की नसीहत दे रही हैं. पूर्व डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा – नवजोत सिंह सिद्धू के डीएनए में ही कांग्रेस नहीं है उसे कांग्रेस का कल्चर नहीं पता.

कांग्रेस को बीजेपी से सीख लेनी चाहिए कि वो बाहर से दूसरी पार्टियां छोड़कर बीजेपी में आने वालों को मंत्री, विधायक या सांसद तो भले ही बना दें लेकिन संगठन में पुराने बीजेपी नेताओं को ही जगह देते हैं. लेकिन यहां कांग्रेस ने तो नवजोत सिंह सिद्धू को अध्यक्ष बनाकर पूरी थाली परोस कर रख दी और उन्होंने अपनी बयानबाजी से कांग्रेस का पॉलिटिकली मर्डर कर दिया और कांग्रेस को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया. नवजोत सिंह सिद्धू एक बेलगाम घोड़े की तरह है.

चुनाव से पहले ही राजनीति में आया था भूचाल
पूर्व कैबिनेट मंत्री तृप्त राजेंद्र सिंह बाजवा ने नवजोत सिंह सिद्धू जो हमारे अध्यक्ष हैं वो एक बेलगाम घोड़े हैं ना तो वो किसी के साथ चल सकते हैं ना किसी को अपने साथ रख सकते हैं वो खुद को वन मैन आर्मी ही समझते हैं और अब आलाकमान को देखना है कि उन्हें आगे क्या करना है. पूर्व कैबिनेट मंत्री गुरकीरत कोटली – हमारे अध्यक्ष को अपनी बयानबाजी को लेकर कंट्रोल में रहना चाहिए था.

पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा. राज्य के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी दोनों विधानसभा सीटों से हार गए. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को भी हार का सामना करना पड़ा. इतना ही नहीं, पंजाब चुनाव में इस बार आम आदमी पार्टी की लहर में कांग्रेस ही नहीं बल्कि अकाली दल के दिग्गज नेता सुखबीर बादल समेत कई बड़े नेताओं को पराजय का सामना करना पड़ा.

मालूम हो, विधानसभा चुनाव से पहले पंजाब की राजनीति में बड़ा भूचाल आया था. कांग्रेस पार्टी के अंदर बड़ा सियासी घमासान देखने को मिला था. नवजोत सिंह सिद्धू और कैप्टन अमरिंदर सिंह के बीच जुबानी जंग दिखी थी. दोनों सीएम कुर्सी को लेकर आमने सामने आ गए थे. आलाकमान के सामने सिद्धू ने बगावत कर दी थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *