नारी शक्ती का उभरता सितारा.. दीपिका शोरी

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के छिंदगढ़ विकास खण्ड के छोटे से गांव पाकेला से एक नारी शक्ति आज राजनैतिक पटल पर उभर कर सामने आई है, वो शक्ति है दीपिका शोरी

दीपिका बचपन से ही पढ़ाई में मेधावी रही उन्होंने बीएससी बायोटेक्नोलॉजी से होने के बाद एलएलबी में गोल्डमेडल हासिल करने के बाद एलएलएम भी किया उन्होंने केमेस्ट्री में एमएससी भी किया है, गोंड समाज से ताल्लुक रखने वाली दीपिका शुरू से ही बहुत भावुक प्रवृत्ति की रही व बचपन से ही पढ़ाई में मेधावी रही।

अगर हम बात करें छत्तीसगढ़ की राजनीति की तो भारतीय जनता पार्टी की पदाधिकारी दीपिका ने आज राजनीति के पटल पर वो मुकाम हासिल कर लिया है जो भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व को सोचने में मजबूर कर सकता है कि आने वाले विधान सभा चुनाव में अगर बस्तर में अपना परचम लहराना है तो जमीनी स्तर पर जुड़ी और आम जनता के प्रति समर्पित महिला दीपिका को महत्व देना होगा।

क्योंकि समाज मे महिलाओं का शोषण, और अत्याचार को देखते हुए उन्होंने सरकारी नौकरी से त्यागपत्र दे कर समाजसेवा की शुरुवात करने की सोच रखते हुए राजनीति में कदम रखा, और बिना किसी स्वार्थ के वो निरंतर समाज सेवा के कार्यों में अपने आप को समर्पित कर खास तौर पर महिलाओं के सशक्तिकरण पर कार्य कर रही हैं।

वर्तमान में भाजयूमो प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर रहने के साथ साथ दीपिका सुकमा व्यवहार न्यायालय में बतौर अधिवक्ता शोषित वंचितों महिलाओं के हित में कार्य करते हुए सुकमा जिले के विभीन्न गाँव में भ्रमण कर जन समस्याओं को प्रशासन के सम्मुख रखकर उसे दूर करने का प्रयास कर रही हैं।

News Edition 24 उनके इस प्रयास को सलाम करता है और उनसे यह अपेक्षा करता है कि निःस्वार्थ भाव से राजनैतिक लाभ को दरकिनार रखते हुए महिलाओं के सशक्तिकरण और उनकी आत्मनिर्भरता पर पुरजोर कोशिश कर उन्हें उनका हक दिलाने मे अपनी अहम भूमिका निभाए।

✍🏻…एस डी ठाकुर प्रधान संपादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *