पुलिस-माओवादी मुठभेड़ अपडेट : बड़े हादसे को अंजाम देने के फिराक में थे नक्सली…

🔹दुरदा-जपेली के मध्य पहाड़ी में पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेढ़

🔹मुठभेढ़ में 02 वर्दीधारी महिला माओवादी ढेर,मौके से 12बोर बंदूक, पिस्टल, भारी मात्रा में विस्फोटक एवं नक्सल सामग्री बरामद

🔹डीआरजी एवं केरिपु 222 की संयुक्त कार्यवाही

बीजापुर। जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत् 26-02-2022 को डीआरजी और केरिपु 222 की संयुक्त टीम माओवादी प्लाटून नम्बर 11 एवं 12 की उपस्थिति की सूचना पर दुरदा, जपेली की ओर रवाना हुई थी ।

सुबह 06:00 बजे दुरद-जपेली के मध्य पहाड़ी में पुलिस और माओवादियों के बीच हुए मुठभेढ़ में 02 वर्दीधारी महिला माओवादी को ढेर किया गया । मौके पर सर्चिंग कार्यवाही में 01 नग 12बोर बंदूक, 1पिस्टल, 14नग 12बोर राउण्ड, 07 नग पिस्टल राउण्ड, 02 नग पिस्टल मेग्जीन, इंसास के 2 राउण्ड, 784 जिलेटिन , 17 से 18 सौ मीटर वायर भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ, नक्सल साहित्य, नक्सल सामग्री बरामद किया गया ।

मिली जानकारी के अनुसार इस ऑपरेशन को लिड करने वाले जवान जितेंद्र सोनी एवं धर्म सिंह तुलमी ने बहुत ही बहादुरी व होशियारी से पूरे मामले को काबू में रखा वह खुद का नुकसान होने से बचाया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 2 दिनो की मेहनत रंग लाई बड़े हादसे को होने से बचाया गया। काफी मात्रा में विस्फोटक व वायर मिलना मतलब कई आईडी ब्लास्ट होने की संभावना है वह बड़े हादसे की संभावना थी।

नक्सलीयो की सूचनाएं मिल रही थी। सीआरपीएफ बटालियन 222 और डीआरजी की टीम निकली थी। मेनेड थाना अंतर्गत आने वाली जपेली जंगल पहुंची जहां मुठभेड़ के दौरान दो महिला नक्सलीयो के शव व काफी मात्रा में विस्फोटक बरामद हुए काफी बड़ी हादसे को अंजाम देने की फिराक में थे नक्सली। 50 से 60 की सख्या में नक्सलियों की उपस्थिति रही।

पंकज शुक्ला (एडिशनल एसपी)

ब्यूरो रिपोर्ट बीजापुर : नितिन रोकड़े

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *