कोंडागांव- विगत दिनो रायगढ़ तहसीलदार द्वारा अधिवक्ताओं के साथ राजस्व प्रकरण के निराकरण मे हुए भ्रष्टचार के संबंध मे बात करने गए अधिवक्ताओं से बातचीत के दौरान तहसीलदार द्वारा अधिवक्ताओं के विरुद्ध झूठा आपराधिक प्रकरण दर्ज कराया गया था। जिसमे अधिवक्ताओं को जेल जाना पड़ा है इसी कड़ी मे छग प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी संघ के प्रांतअध्यक्ष कृष्ण कुमार लहरे द्वारा अपने व्यक्तव्य मे अधिवक्ताओं को भ्रष्टचार का प्रथम सीढ़ी कहकर संपूर्ण अधिवक्ताओं को आहत किया गया है़। जिसके विरोध स्वरूप जिला अधिवक्ता संघ ने बैठक मे निंदा प्रस्ताव पारित किया एवं एक दिवस राजस्व प्रकरणों से विरत रहें एवं छग प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी संघ के प्रांतअध्यक्ष तहसीलदार के भ्रष्टाचार को बढावा वाले व अधिवक्ताओं को अपमानित करने वाले व्यक्तव्य के विरोध व उनके ऊपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने करने महामहिम राज्यपाल छः ग. साशन व मुख्यमंत्री छः ग. राज्य शाशन रायपुर को कलेक्टर कोंडागांव के माध्यम से अधिवक्ता संघ द्वारा ज्ञापन सौपा गया। ज्ञापन के दौरान अधिवक्तागड़ जे पी यादव, सुरेंद्र भट्ट, आलोक दुबे संजय शार्दुल ,महेंद्र, गोपाल, धीरेंद्र,दिलीप, हेमंत रजनीश, अनीश,नेमी देवांगन, सगाराम,लखन पटेल, निशा, रुकमणी, दीक्षा,एवं बार के सभी अधिवक्तागड़ उपस्थित रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट कोंडागांव : विकास ललवानी