जांजगीर-चाम्पा । जांजगीर जिला पंचायत सदस्य सुस्मिता सिंह के पति सुमित प्रताप सिंह जो ग्राम बनाहील (नरियरा) के अकलतरा क्षेत्र के रहने वाले हैं व वर्तमान में भारतीय जनता युवा मोर्चा में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हैं और छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े पॉवर प्लांट केएसके पॉवर प्लांट नरियरा के युनाइटेड मजदूर संघ में महामंत्री भी है।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को जिला पंचायत में सामान्य सभा की बैठक चल रही थी। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष, सदस्य और अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे। इस दौरान अध्यक्ष के कमरे में 52 परियों का खेल खेला जा रहा था। जिपं अध्यक्ष पति और जिला पंचायत सदस्य पति सुमित प्रताप सिंह (यूनाइटेड मजदूर संघ महामंत्री) अन्य साथियों के साथ जुआ खेलने में मस्त थे। सबसे खास बात यह है कि मीडिया का कैमरा चलने के बाद भी इन लोगों ने जुआ खेलना बंद नहीं किया। इस दौरान टेबल पर रखे पैसे स्पष्ट रूप से देखे जा सकते हैं। कुछ सदस्यों ने बताया कि यह रोज का काम है मगर पहली बार कैमरे की नजर में आया है। जिला पंचायत का भवन इन दिनों जुआ का अड्डा बना हुआ है जुए का दाव कहीं और नहीं बल्कि जिला पंचायत अध्यक्ष के कमरे में लगाया जा रहा है यह बात आज उस वक्त साबित हो गई जब अध्यक्ष पति और भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुमित प्रताप सिंह अन्य साथियों सहित अध्यक्ष के कमरे में जुआ खेलते कैमरे में कैद हो गए इस दौरान अध्यक्ष पति और उनके साथियों ने मीडिया कर्मियों को टशन भी दिखाया।