निर्माण कार्यों को प्राथमिकता से करें पूर्ण – कलेक्टर विनीत नंदनवार


समय पर नहीं आने वालों और अनुपस्थित अधिकारी कर्मचारियों का वेतन काटने के निर्देश,साप्ताहिक समय सीमा बैठक संपन्न

सुकमा 16 फरवरी 2022/ संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में बुधवार को साप्ताहिक समय सीमा बैठक आहुत की गई। कलेक्टर विनीत नन्दनवार ने शासन द्वारा जारी नई कार्यालयीन समयावधि के अक्षरशः पालन पर जोर देते हुए कहा है कि कार्यालय में किसी भी अधिकारी या कर्मचारी का विलंब से कार्यालय पहुंचना या बिना अनुमति के अनुपस्थित रहने पर स्वयं कार्यालय प्रमुख जिम्मेदार होंगे। उन्होंने समस्त आला अफसरों को सतत रुप से विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण करते रहने को कहा। साथ ही निरीक्षण के दौरान विलंब से कार्यालय पहुंचने वाले या बिना अनुमति के अनुपस्थित अधिकारी कर्मचारियों का वेतन काटने के सख्त निर्देश दिए है।

साप्ताहिक समय सीमा की बैठक में कलेक्टर विनीत नन्दनवार ने ग्रामीण महिलाओं को अमचूर बनाने के प्रशिक्षण को लेकर चर्चा की। उन्होने प्रशिक्षण हेतु ग्राम पंचायत वार, ग्राम वार तथा समूह वार चयन कर योजना तैयार करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। जिले में स्थापित किए जा रहे मत्सय प्रसंस्करण केन्द्र दुब्बाटोटा के संबंध में अवगत होते हुए उन्होंने समस्त संसाधनों का परीक्षण करने के उपरांत ही उपयोग में लाने पर जोर दिया। जिले के बहुचर्चित गिरदालपारा सिंचाई परियोजना की समीक्षा के दौरान उन्होंने क्षेत्र में फेन्सिंग, खेतों में सिंचाई, बुआई आदि कार्यों की प्रगति के बारे के संज्ञान लिया और नियमित निगरानी के निर्देश दिए।

जिले में ग्रामीण अर्थव्यवस्था को तेज करने की दिशा में छिन्दगढ़ मे मत्स्य पालन केन्द्र स्थापित किए जाने को लेकर उन्होेने स्थल चयन का कार्य शीघ्र करने के लिए कहा। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि मत्स्य पालन से ना सिर्फ ग्रामीणों के आर्थिक स्तर बेहतर होगा, बल्कि कुपोषण को कम करने में भी मत्स्य पालन सहायक सिद्ध होगा। इसके साथ ही ग्राम पंचायत स्तर पर समस्त प्रगतिरत निर्माण कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर नन्दनवार ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान कोविड टीकाकरण, प्रदाय चिकित्सा सेवाएं और आयुष्मान कार्ड पंजीयन की जानकारी ली। उन्होंने प्रतिदिन 2100 आयुष्मान कार्ड पंजीयन करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही श्रम विभाग द्वारा संचालित नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना का लाभ देने हेतु योजनांतर्गत 18 वर्ष से अधिक की बालिकाओं का चिन्हांकन करने हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत देवनारायण कश्यप, एसडीएम सुकमा सुश्री प्रीति दुर्गम, सर्व डिप्टी कलेक्टर एवं समस्त विभाग के प्रमुख अधिकारी गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *