
कोविड एवं टी.बी. के संबंध में किया जाएगा जागरूक

सुकमा 14 फरवरी 2022। जिले में कोविड एवं टीबी के संक्रमण की कड़ी तोड़ने के लिए ‘‘आश्वासन’’ अभियान का शुभारंभ कलेक्टर विनीत नन्दनवार द्वारा आज किया गया। उनके द्वारा जिला कार्यालय परिसर से स्वास्थ्य विभाग के प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सी.बी.प्रसाद बन्सोड़, डिप्टी कलेक्टर श्रीकांत कोर्राम, जिला क्षय अधिकारी डॉ प्रवीण टेली, जिला कार्यक्रम प्रबंधक भास्कर चौधरी, पिरामल स्वास्थ्य से राज्य कार्यक्रम अधिकारी फैजल रजा खान, जिला समन्वयक राजेश सोलंकी, टीम लीडर मुस्ताफिजुर रहमान, युनिसेफ से राजेश बघेल सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
पिरामल संस्था द्वारा प्रचार-प्रसार वाहनों के माध्यम से जिले के सभी विकासखंडों में कोविड एवं टी.बी. के संबंध में जागरूकता अभियान चलाया जायेगा, ताकि लोगों में कोविड वैक्सीन के प्रति गलत धारणाओं, भ्रांतियों एवं झिझक को दूर किया जाकर आमजन को कोविड अनुकूल व्यवहार को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके।
इस अभियान के तहत् गांव स्तर पर टी.बी. के सक्रिय मरीजों के खोज हेतु स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं मितानिन द्वारा सघन खोज अभियान के माध्यम से लक्षणों के आधार पर बलगम की जांच करवाई जायेगी और रोग की पुष्टि होने पर सरकार द्वारा निःशुल्क टी.बी. का उपचार प्रदान किया जायेगा, ताकि टी.बी. जैसे संक्रामक रोग को फैलने से रोका जा सके। सघन टी.बी. (डोर-टू-डोर सर्वे) खोज अभियान के माध्यम से लोगों को जांच के लिए शासकीय स्वास्थ्य केन्द्रों पर जाने की आवश्यकता नहीं होगी, बल्कि उनके घरों से ही जॉच के लिए खखार का सेम्पल लेकर परीक्षण हेतु स्वास्थ्य केन्द्रों में भेजा जायेगा।
सामुदायिक सहभागिता की ली जाएगी सहायता
सामुदायिक सहभागिता के पहलु को दृष्टिगतरखते हुए अभियान के दौरान ग्राम पंचायत के पंचायत सदस्यों, प्रभावशाली लोगो एवं परम्परागत वैधों की भी सहायता ली जाएगी, ताकि गाँव को टीबी मुक्त किया जा सके और टीवी के सम्बन्ध में लोग शिक्षित हो। यू.एस.ए.आय.डी. द्वारा वित्तपोषित अनामय के अंतर्गत आश्वासन अभियान को पिरामल स्वास्थ्य संस्था द्वारा जिले में सम्बंधित विभाग की सहायता से किर्यान्वित किया जायेगा।