
निर्धारित समय पर कार्यलय में उपस्थित नहीं होने पर 14 अधिकारी कर्मचारियों को नोटिस
सुकमा । कोंटा एसडीएम बनसिंह नेताम ने शुक्रवार को कोंटा विकासखंड अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया और शासन द्वारा निर्धारित समय प्रात 10 बजे से कार्यलय में अनुपस्थित अधिकारी कर्मचारियों पर कार्यवाही की। उन्होंने जनपद पंचायत कार्यालय कोंटा, आईसीडीएस कार्यालय, खंड शिक्षा कार्यलय, तहसील कार्यालय एवं एसडीएम कार्यालय कोंटा का निरीक्षण किया। इस दौरान कोंटा जनपद सीईओ कैलाश कश्यप भी मौजूद रहे।
कलेक्टर विनीत नन्दनवार के निर्देश पर राजस्व अधिकारी एवं कार्यालय प्रमुख विभिन्न कार्यालयों का नियमित तौर पर निरीक्षण कर रहें है। अधिकारी कार्यालयों में अधिकारी कर्मचारियों का अनुशासन, समय की पाबंदी और उपस्थिति का जायजा ले रहे है और विलंब से आने वाले या अनुपस्थित अधिकारी कर्मचारियों पर नियमानुसार कार्यवाही कर रहे हैं।
इसी तारतम्य में एसडीएम कोंटा बनसिंह नेताम ने कोंटा विकासखंड अंतर्गत विभिन्न कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यालय की उपस्थिति पंजी का अवलोकन किया। इस दौरान कार्यालय से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित 14 अधिकारी कर्मचारियों को उन्होंने कारण बताओ नोटिस जारी किया। जिनमें खंड शिक्षा कार्यालय से 3, जनपद पंचायत कार्यालय कोंटा से 5, आईसीडीएस कार्यालय से 1, तहसील कार्यालय से 1, विकासखंड शिक्षा कार्यालय से 2 एवं एसडीएम कार्यालय से 2 अधिकारी कर्मचारी शामिल है।
ज्ञात हो कि राज्य शासन द्वारा सभी शासकीय कार्यालयों में सुबह 10 बजे से 5ः30 बजे तक समय निर्धारित किया गया है। निर्देश का उल्लंघन किए जाने पर संबंधित अधिकारी, कर्मचारी पर नियमानुसार कार्यवाही की जा सकेगी।