अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर भिलाई में खुलेगा सी-मार्ट….

News Edition 24: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप स्वसहायता समूहों की महिलाओं के उत्पादों को जगह देने, स्थानीय ग्रामोद्योग को जगह देने सी-मार्ट अर्थात छत्तीसगढ़ मार्ट भिलाई में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आरंभ होगा। कलेक्टर ने इस संबंध में अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिले की स्वसहायता समूह की महिलाओं ने अनेक नवाचार किये हैं। उनके आकर्षक उत्पाद एक जगह पर ही प्रमुखता से डिस्प्ले होंगे जिससे उनके लिए आर्थिक अवसर तेजी से विकसित होंगे। कलेक्टर ने कहा कि समूहों के द्वारा जैविक पद्धति द्वारा फल-सब्जी का उत्पादन भी किया जाता है। परिसर में इसके व्यवसाय के लिए भी जगह होगा।
कलेक्टर ने कोविड में अपने परिजनों को खो चुके बच्चों की पढ़ाई के लिए आरंभ की गई महतारी दुलार योजना के क्रियान्वयन की प्रगति के संबंध में भी जानकारी ली। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि अब तक इसका लाभ 782 बच्चों को दिया जा चुका है और इस संबंध में प्रगति जारी है। इसमें 174 बच्चों की छात्रवत्ति भी आरंभ हो गई है।

Report Raipur Bureau-Joy Fernandes.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *