मेयर इन काउंसिल की पहली बैठक में उठा शीतला तालाब सौंदर्यीकरण का मुद्दा,अधिकारियों पर नाराज हुए मेयर…

भिलाई: नगर पालिक निगम मुख्यालय में आज महापौर नीरज पाल की अध्यक्षता में महापौर परिषद की प्रथम बैठक हुई। जहां नगर पालिक निगम के लोगो का नए सिरे से सृजन, एसएलआरएम सेंटर में सूखा गीला कचरे का पृथककरण कार्य को ठेका में देने, 77 एमएलडी फिल्टर प्लांट में फिल्टर मीडिया का नवीनीकरण कार्य समेत कुल 13 प्रस्तावों पर चर्चा हुई। वहीं जल कार्य विभाग प्रभारी केशव चौबे ने शीतला तालाब सौंदर्यीकरण में विलंब का मुद्दा उठाया।

जल कार्य प्रभारी केशव चौबे का कहना है कि तीन साल पहले से शीतला तालाब सौंदर्यीकरण का काम शुरू हुआ था। सौंदर्यीकरण का काम आज तक पूरा नहीं हुआ है। उन्होंने ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। जिस पर महापौर नीरजपाल ने अधिकारियों को फटकार लगाई।उप अभियंता और सहायक अभियंता को तत्काल तालाब का निरीक्षण कर कार्य शुरू कराने के निर्देश। वहीं जोन आयुक्त पूजा पिल्ले और सहायक अभियंता संजय शर्मा को बारिश से पहले कार्य को पूर्ण कराने कहा है। काम शुरू नहीं करने पर वर्क आर्डर को निरस्त करने कहा।
बैठक में इन मुददों पर हुई चर्चा

महापौर परिषद के सदस्यों ने भिलाई निगम के लोगो का नए सिरे सृजन के लिए लोगों से डिजाइन आमंत्रित का संकल्प पारित किया। प्लेसटमेंट एजेंसी के माध्यम से कम्प्यूटर ऑपरेटर की नियुक्ति, सूर्या ट्रेजर आईलैंड प्रायवेट लिमिटेड ने जोन आयुक्त के समक्ष संपत्तिकर को लेकर अपील प्रस्ताव पर चर्चा, 14वें वित्त आयोग वार्ड 29 आईटीआर बिल्डिंग के पीछे सीवरेज लाइन, स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत वार्ड 5 पीली मिटटी चौक स्थित एसएलआरएम सेंटर, नेहरू नगर पूर्व एसएलआरएम सेंटर, रैश्ने आवास के पीछे एसएलआरएम सेंटर, जवाहर नगर एसएलआरएम सेंटर, जोन 3 संतोषी पारा एसएलआरएम सेंटर और जोन 4 एसएलआरएम सेंटर में कचरे की छंटाई एवं गीला कचरे से जैविक खाद बनाने के लिए ठेका प्रस्ताव, 77 एमएलडी फिल्टर प्लांट में फिल्टर मीडिया को नवीनीकरण, नेहरू नगर स्थित यातायात कार्यालय के समीप रोड किनारे फुटपाथ निर्माण के प्रस्ताव पर चर्चा की गई।
निगम की आय बढ़ाने जमीन आवंटन

नगर पालिक निगम के विभिन्न क्षेत्र में खाली पड़े आवासीय, व्यावसायिक और आवासीय सह व्यावसायिक जमीन को आवंटन प्रस्ताव पर चर्चा हुई। जिसमें सदस्यों ने जमीन आवंटन की अनुमति के लिए सामान्य सभा के प्रस्ताव को शासन को भेजने का निर्णय लिया गया। बैठक में लोक कर्म प्रभारी एकांश बछोर, स्वच्छता विभाग प्रभारी लक्ष्मीपति राजू, राजस्व विभाग प्रभारी सीजू एंथोनी, सामान्य प्रशासन विभाग प्रभारी संदीप निरंकारी, जल कार्य प्रभारी केशव चौबे, लालचंद वर्मा, साकेत चंद्राकर, खेल एवं युवा कल्याण विभाग प्रभारी आदित्य सिंह, मन्नान गफ्फार खान, मालती ठाकुर, रीता सिंह गेरा, नेहा साहू, मीरा बंजारे, निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे, अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी, सभी जोन आयुक्त, कार्यपालन अभियंता उपस्थित थे।

Report Raipur Bureau-Joy Fernandes.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *