छत्तीसगढ़: सरकारी कर्मचारियों के काम का समय कम करने के बाद भी समय पर नही पहुच पाए कर्मचारी… 29 कर्मचारी को नोटिस जारी…

News Edition 24: छत्तीसगढ़ शासन ने गुरुवार से काम का समय बदल दिया है, इसके बाद भी भिलाई निगम के 29 कर्मचारी समय पर दफ्तर नहीं पहुंच पाए। उन्हें निगम आयुक्त ने कारण बताओं नोटिस थमा दिया है।

टैक्स कलेक्शन काउंटर समय पर नहीं खुलने से करदाता इंतजार में थे। इसके लिए आयुक्त ने स्पैरो साफ्टेक प्राइवेट लिमिटेड पर 10 हजार रुपये पेनाल्टी भी लगाया है। निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे ने बुधवार को ही निर्धारित समय सुबह 10 उपस्थित होने का फरमान जारी किया था और बकायदा इसके लिए बैठक लेकर विभाग प्रमुख एवं समस्त कर्मचारियों को निर्धारित समय के संबंध में अवगत भी कराया था।
बावजूद पहले दिन उपायुक्त नरेंद्र कुमार बंजारे सहित 28 अन्य कर्मचारी आयुक्त के निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए। इन सभी कर्मचारियों को आयुक्त ने नोटिस थमाया है। निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे ने सुबह 10 बजे निर्धारित समय पर विभागों का निरीक्षण करना शुरू किया।

उन्होंने स्टेनो कछ, राजस्व विभाग, संपत्तिकर विभाग, भवन संधारण, सचिवालय, लोक सेवा गारंटी काउंटर, टैक्स वसूली काउंटर, जन सूचना विभाग, स्वास्थ्य विभाग, लेखा विभाग, स्टेशनरी विभाग, जनसंपर्क विभाग, डाटा सेंटर, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, भवन संधारण, स्वास्थ्य विभाग, अभियंता कछ, पेंशन शाखा, आधार कार्ड एवं जनगणना शाखा आदि विभागों में निरीक्षण कर कर्मचारियों की उपस्थिति का जायजा लिया। इनमें से 29 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए, जिन्हे आयुक्त ने नोटिस थमाया है।

इसी प्रकार से सभी जोन कार्यालय का भी निरीक्षण उपस्थिति को लेकर किया जा रहा है और रोजाना निरीक्षण किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी, उपायुक्त सुनील अग्रहरी मौजूद रहे।

Report Raipur Bureau-Joy Fernandes.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *