
राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने ट्वीट कर भूपेश बघेल और राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी जी आप छत्तीसगढ़ आ रहें हैं। आपका स्वागत है, लेकिन आपके सीएम भूपेश बघेल की कुनीतियों, कुप्रबंधन और विश्वासघात के कारण त्रस्त प्रदेश के युवा, महिला, किसान, जवान, मजदूर, बेटियां आपसे कुछ सवाल पूछ रही है। उम्मीद है आप उनके जवाब देने की हिम्मत कर पाएंगे!
.@RahulGandhi जी आप आज छत्तीसगढ़ आ रहे हैं- आपका स्वागत है लेकिन आपके मुख्यमंत्री @bhupeshbaghel की कुनीतियों, कुप्रबंधन और विश्वासघात के कारण त्रस्त प्रदेश के युवा, महिला, किसान, जवान, मजदूर, बेटियां आपसे कुछ सवाल पूछ रही हैं।
उम्मीद है आप उनके जवाब देने की हिम्मत कर पाएंगे। pic.twitter.com/6dBZEXuhO0
— Dr Raman Singh (@drramansingh) February 3, 2022
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि राहुल गांधी जी छत्तीसगढ़ की जनता आपसे जवाब चाहती है, आपने ही कांग्रेस का घोषणापत्र जारी किया था।फिर अभी तक शराबबंदी, नियमितीकरण, बेरोजगारी भत्ता, बकाया बोनस जैसे 36 वादों में से 10 वादे भी पूरे नहीं हुए। उन्होनें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर भी निशाना साधते हुए कहा कि सरकार की लापारवाही से 8 लाख से ज्यादा गरीब अभी भी बेघर हैं. इसका जिम्मेंदार कौन है। सैंड, लैंड, लिकर (रेत, जमीन और शराब) हर तरह के माफिया छत्तीसगढ़ में सक्रिय हैं. प्रदेश सरकार उन्हें संरक्षण क्यों दे रही है? रमन सिंह ने आगे कहा हर विभाग में भ्रष्टाचार है, बिना कमीशन काम नहीं होता। क्या छत्तीसगढ़ को लूटने के लिए ही सरकार में आए हैं। ढाई-ढाई साल के फॉर्मूले के कारण पूरे छत्तीसगढ़ में तीन साल से नौटंकी चल रही है।पूरा प्रदेश परेशान है, क्या इसका हल कर प्रदेशवासियों को राहत देंगें।