Breaking News : ओवैसी की गाड़ी पर चली गोलियाँ, मामले की जाँच जारी…

News Edition 24: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के ठीक पहले सियासी घमासान अपने चरम पर है। इसी बीच AIMIM के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी पर हमले की खबर सामने आ रही है। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने दावा किया है कि यूपी के छिजारसी टोल गेट को पास दिल्ली जाने के दौरान उन पर गोलियों से हमला हुआ है। उनके काफिले पर कई राउंड फायरिंग की गई है लेकिल फिलहाल वे सुरक्षित हैं।
असदुद्दीन ओवैसी ने शाम 6 बजे ट्वीट करते हुए कहा है “कुछ देर पहले छिजारसी टोल गेट पर मेरी गाड़ी पर गोलियाँ चलाई गयी। 4 राउंड फ़ायर हुए। 3-4 लोग थे, सब के सब भाग गए और हथियार वहीं छोड़ गए। मेरी गाड़ी पंक्चर हो गयी, लेकिन मैं दूसरी गाड़ी में बैठ कर वहाँ से निकल गया। हम सब महफ़ूज़ हैं। अलहमदु’लिलाह।”

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली जाने के दौरान जब वे छिजारसी टोल प्लाज पर पहुंचे थे, तभी उनके काफिले पर हमला हुआ। पुलिस टोल प्लाजा पर लगे CCTV कैमरे की फूटेज खंगालने में जुट गई है। काफिले के साथ चल रही दो गाड़ियां अब भी टोल पर मौजूद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *