
भारतीय जनता पार्टी ने सीएम केसीआर की टिप्पणी पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। पार्टी ने प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के खिलाफ इस्तेमाल की गई ‘अपमानजनक’ भाषा की भी ‘कड़ी निंदा’ की है।
ज्ञात हो कि मंगलवार को मीडिया के समक्ष तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने केंद्र सरकार के बजट पर नाखुशी जाहिर करते हुए कहा था कि बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार को हटाने और बंगाल की खाड़ी में फेंकने की जरूरत है। उनके इस बयान पर सियासत गर्मा गई है।
तेलंगाना भाजपा प्रमुख और सांसद बंदी संजय ने जताया कड़ा विरोध

तेलंगाना भाजपा प्रमुख और सांसद बंदी संजय ने कहा, “उनकी हताशा एक शॉक थेरेपी है जिसे तेलंगाना के लोग जल्द ही उन्हें देने के लिए तैयार हैं। वह पागलपन भरा व्यवहार कर रहे हैं। उनकी हताशा चरम पर पहुंच गई है, उन्होंने हमारे संविधान के निर्माता डॉ. बीआर अंबेडकर का भी अपमान किया है।” भाजपा ने केसीआर के ‘नए संविधान’ का सुझाव देने पर भी नाराजगी जताई और आरोप लगाया कि यह ‘एससी और एसटी के लिए आरक्षण से इनकार’ करने की चाल है।
तेलंगाना के पूर्व सांसद कोंडा विश्वेश्वर रेड्डी ने भी साधा निशाना

तेलंगाना के पूर्व सांसद कोंडा विश्वेश्वर रेड्डी ने भी केसीआर पर निशाना साधा और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के लिए उनको आड़े हाथ लिया। एक ट्वीट में उन्होंने कहा, “केसीआर ने बजट पर जिस गंदी भाषा का इस्तेमाल किया, वह एक सीएम के लिए अशोभनीय है।”
रिप्ब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के नेता रामदास अठावले ने भी किया पलटवार कहा “हम उन्हें कन्याकुमारी से 3 महासागरों में डुबो देंगे “…

बीजेपी की सहयोगी पार्टी रिप्ब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के नेता रामदास अठावले ने केसीआर के बयान की निंदा करते हुए पलटवार किया है। सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री का बीजेपी को बंगाल की खाड़ी में फेंकने का बयान अच्छा नहीं है। हम उन्हें कन्याकुमारी से 3 महासागरों में डुबो देंगे।